Latest News

उत्तराखंड लौटे प्रवासी आर्थिक तंगी के कारण आत्महत्या को मजबूर : हेमा भण्डारी


आम आदमी पार्टी की प्रदेश प्रवक्ता हेमा भण्डारी ने एक प्रेस रिलीज जारी कर प्रदेश सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि प्रदेश सरकार राज्य में पूरी तरह नाकाम हो चुकी है।

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

आम आदमी पार्टी की प्रदेश प्रवक्ता हेमा भण्डारी ने एक प्रेस रिलीज जारी कर प्रदेश सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि प्रदेश सरकार राज्य में पूरी तरह नाकाम हो चुकी है। एक तरफ covid-19 में आम आदमी की कमर पूरी तरह टूट गयी है , युवा बेरोजगार है , प्रवासियो को लेकर सरकार के पास कोई ठोस योजना नही है उत्तराखंड लौटे प्रवासी आर्थिक तंगी के कारण आत्महत्या को मजबूर है व्यापारी , उधोगपति ,ट्रेवल व्यवसायी हर वर्ग में हाहाकार मचा है। रोडवेज कर्मचारियों को जून से सैलरी नही मिली है उनके लिए रोटी के लाले पडे है । इसके उलट त्रिवेंद्र सरकार बीजेपी कार्यालय खोलने में लगी है। मुख्य विपक्षी दल जो कि वर्तमान त्रिवेंद्र सरकार की नीतियों पर सवाल करते है। उन पर सत्ता के दबाव में मुकदमे दर्ज किए जाते है। गाय गंगा और हिंदुत्व के नाम पर राजनीति करने वाली भाजपा माँ गंगा के अस्तित्व पर चुप्पी साध लेती है। प्रसाशन वर्तमान सरकार के दबाव में विपक्षी दलों पर झूठे मुकदमे दर्ज कर रहा है जबकि बीजेपी के नेताओ द्वारा कई कार्यक्रमो में मास्क एवम कोविंद -19 के दिशा निर्देशों का पालन नही किया गया परंतु प्रसाशन कोई कार्यवाही कार्यवाही नही करता । उत्तराखंड सरकार पर पूरी तरह अफ़सरशाही हावी है। इनके वर्तमान मंत्री एवम विधायक मौजूदा सरकार पर कई आरोप लगा चुकी है।

Related Post