Latest News

हाथरस के जिस खेत में बिटिया के साथ घटना हुई थी।उस खेत के मालिक ने इस मामले में सरकार से मुआवजा देने की मांग की है।


हाथरस कांड जिस खेत में हुआ उसके मालिक ने सरकार से मांगा 50 हजार रुपये का मुआवजा|

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

हाथरस के जिस खेत में बिटिया के साथ घटना हुई थी।उस खेत के मालिक ने इस मामले में सरकार से मुआवजा देने की मांग की है। खेत मालिक छोटू के भाई सोम सिंह का कहना है कि इस घटना के बाद बाजरे की फसल में पुलिस ने पानी नहीं लगाने दिया।पुलिस काफी दिनों तक सबूत होने की बात कहती रही, जिससे फसल की सिंचाई नहीं हो पाई। जांच के बाद अब सीबीआई ने कहा है कि फसल काट सकते हैं, लेकिन फसल टूट गई है।दाना भी नहीं है।उनका कहना है कि इस केस के चक्कर में हमारा कम से कम 50 हजार रुपये का नुकसान हुआ है।लिहाजा उन्हें भी मुआवजा दिया जाए।खेत मालिक छोटू ने कहा कि हमारी बाजरे की छह महीने की फसल है।हम खेती और पशुओं के भरोसे पर ही रहते हैं।ऐसे में हमें नुकसान हुआ है। सरकार हमारी मदद करे।बता दें कि सीबीआई लगातार इस मामले की तह में जा रही है और इसके लिए घटना से जुड़े हर व्यक्ति को चिन्हित कर उनसे पूछताछ की जा रही है।इसी क्रम में गुरुवार को टीम ने खेल मालिक छोटू से भी पूछताछ की थी।सूत्रों की मानें तो विक्रम उर्फ छोटू ने कई अहम जानकारियां सीबीआई को दी थीं।इसके बाद रविवार को सीबीआई ने दोबारा छोटू और एक अन्य युवक अनिल से भी पूछताछ की थी।अनिल एक आरोपी रामू के साथ चिलर प्लांट पर काम करता था।

Related Post