Latest News

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा फूड क्राफ्ट इंस्टिट्यूट के भवन निर्माण के लिये पर्यटन विभाग को निःशुल्क भूमि हस्तांतरित किये जाने के प्रस्ताव को स्वीकृति प्रदान की


मुख्यमंत्री उ.प्र.ने फूड क्राफ्ट इंस्टिट्यूट के भवन निर्माण के लिये पर्यटन विभाग को निःशुल्क भूमि हस्तांतरित किये जाने के प्रस्ताव को दी मंजूरी|

रिपोर्ट  - 

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा फूड क्राफ्ट इंस्टिट्यूट के भवन निर्माण के लिये पर्यटन विभाग को निःशुल्क भूमि हस्तांतरित किये जाने के प्रस्ताव को स्वीकृति प्रदान की गयी है। फूड क्राफ्ट संस्थान के कार्यवाहक सचिव/प्रचार्य मसूद असलम ने उक्त जानकारी देते हुए अवगत कराया है कि पर्यटन मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा जनपद में फूड क्राफ्ट संस्थान की स्थापना वर्ष 1984 में की गयी थी। 1989 में भारत सरकार द्वारा संस्थान को उत्तर प्रदेश सरकार को हस्तांतरित किया गया। फूड क्राफ्ट इंस्टिट्यूट एक शैक्षणिक संस्था है जो प्रदेश सरकार के अनुदान से अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के पाॅलिटैक्निक परिसर में संचालित हो रहा है, संस्थान का अपना कोई भवन नहीं है। अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय द्वारा संस्थान को उपलब्ध कराये गये भवन परिसर को खाली करने के निर्देश दिये गये हैं। मंत्रिपरिषद की बैठक में गत 14 अक्टूबर को पर्यटन विभाग को निःशुल्क भूमि हस्तांतरित किये जाने के प्रस्ताव को स्वीकृति प्रदान की गयी। उन्होंने इस निर्णय के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, पर्यटन मंत्री डा0 नीलकंठ तिवारी और पर्यटन विभाग के प्रमुख सचिव/महानिदेशक के साथ-साथ अलीगढ़ जिला प्रशासन का आभार व्यक्त किया है। उन्होंने बताया कि वैश्विक महामारी कोरोना के दृष्टिगत फूड क्राफ्ट संस्थान द्वारा संचालित पाठ्यक्रमों में प्रवेश लेने की अंतिम तिथि 26 अक्टूबर तक बढ़ा दी गयी है। उन्होंने बताया कि संस्थान द्वारा इंटरमीडिएट छात्र-छात्राओं के लिये होटल मैनेजमेंट में विभिन्न डिप्लोमा कोर्सों में डाईटिशियन व अकमोडेशन आॅपरेशन मैनेजमेंट आदि पाठ्यक्रम कराये जा रहे हैं। संस्थान में छात्र-छात्राओं को छात्रवृत्ति की सुविधा भी उपलब्ध है।

Related Post