Latest News

शिक्षा एवं उद्योग के मध्य अंतर को समाप्त करना है:श्रीमहंत रविंद्र पूरी


एसएमजेएन पीजी कॉलेज में आंतरिक गुणवत्ता सुनिश्चियन प्रकोष्ठ (IQAC) की एक बैठक आज श्रीमहंत रविंद्र पुरी जी महाराज के संरक्षकत्व तथा कॉलेज के प्राचार्य डॉ सुनील कुमार बत्रा की अध्यक्षता में संपन्न हुई।

रिपोर्ट  - à¤°à¤¾à¤®à¥‡à¤¶à¥à¤µà¤° गौड़

हरिद्वार, एसएमजेएन पीजी कॉलेज में आंतरिक गुणवत्ता सुनिश्चियन प्रकोष्ठ (IQAC) की एक बैठक आज श्रीमहंत रविंद्र पुरी जी महाराज के संरक्षकत्व तथा कॉलेज के प्राचार्य डॉ सुनील कुमार बत्रा की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में वाहय विशेषज्ञ के रूप में सतीश जैन उघोगपति सदस्य, तथा छात्रा प्रतिनिधि के रूप में कु आस्था आनंद ने प्रतिभाग किया। सर्वप्रथम आइक्यूएसी के समन्वयक डॉक्टर संजय महेश्वरी ने महाविद्यालय के शिक्षा मानकों और नैक प्रत्यायन के संदर्भ में विस्तार से बताया। आइक्यूएसी के महाविद्यालय अध्यक्ष प्राचार्य डॉ सुनील कुमार बत्रा ने कॉलेज के बुनियादी ढांचे में आमूलचूल विकास के बारे में जानकारी प्रस्तुत की उन्होंने बताया कि विगत 2 वर्षों से कॉलेज के बुनियादी ढांचे में प्रबंध तंत्र के सहयोग से निरन्तर विस्तारीकरण किया जा रहा है जिस के क्रम में लगभग 12000 स्क्वायर फुट में निर्मित एक नवीन भवन जिसका निर्माण कार्य लगभग अक्टूबर माह में पूर्ण हो जाएगा तथा जिसमें छात्र-छात्राओं को अध्ययन करने हेतु 8 नवीन स्मार्ट अध्ययन कक्ष भी उपलब्ध होंगे ।डॉ बत्रा ने बताया की छात्र-छात्राओं के पेयजल हेतु एक वाटर कूलर की स्थापना अपने पूर्व छात्रों की मदद से कराई गई तथा इसी क्रम में एक और वाटर कूलर की स्थापना की जानी है उन्होंने बताया की स्वच्छता अभियान के तहत एक छात्रों का नवीन वॉशरूम भी निर्मित किया गया है जिसको इसी सप्ताह छात्रों के उपयोग के लिए खोल दिया जाएगा। इसी कड़ी में छात्राओं के विश्राम कक्ष में एक सेनेटरी वेंडिंग मशीन की स्थापना भी इसी हफ्ते की जा रही है। पुराने अध्ययन कक्षों को स्मार्ट अध्ययन कक्ष में परिवर्तन के लिए भी प्रयास किए जा रहे हैं तथा शीघ्र अति शीघ्र कॉलेज के अध्ययन कक्षाओं को स्मार्ट कक्षाओं में परिवर्तन करने का प्रयास किया जा रहा है। डॉ बत्रा ने बताया कि महाविद्यालय में शोध हेतु पर्याप्त सुविधाएं उपलब्ध है तथा वाणिज्य अर्थशास्त्र समाजशास्त्र अंग्रेजी आदि विषयों में शोध करने की सुविधा महाविद्यालय में उपलब्ध है ।डॉ बत्रा ने बताया की 180 अध्यापन दिवसों को पूरा करने का भरसक प्रयास किया जा रहा है । अध्यापन दिवसों को यूजीसी के मानकों के अनुरूप 180 दिन करने के लिए डॉक्टर एनके गर्ग ने सुझाव दिया की इस संदर्भ में विश्वविद्यालय के शैक्षिक कैलेंडर को आधार मानकर के अध्यापन कार्य एवं अन्य गतिविधियों को संपादित किया जाए उन्होंने कहा की चॉइस बेस क्रेडिट सिस्टम लागू होने से वर्ष में दो बार विश्वविद्यालय के द्वारा तथा दो बार महाविद्यालय के द्वारा परीक्षाएं संपादित करानी आवश्यक है जिसके कारण 180 अध्ययन दिवसों को प्राप्त कर पाना काफी कठिन हो गया है। डॉ सुनील कुमार बत्रा ने बताया कि छात्र-छात्राओं की उपस्थिति कम से कम 75% या उससे अधिक हो इसके बारे में भी सार्थक प्रयास किए गए हैं उन्होंने बताया इस वर्ष छात्र-छात्राओं की उपस्थिति के रजिस्टर में छात्र-छात्राओं के हस्ताक्षर के द्वारा उनकी उपस्थिति दर्ज कराई जा रही है ,लेकिन फिर भी छात्र-छात्राओं की उपस्थिति 75% तक नहीं पहुंच पा रही है। इस हेतु शीघ्र ही अभिभावकों की एक मीटिंग कालेज में आयोजित की जाएगी तथा उन्हें उनके वार्ड छात्र छात्रा की उपस्थिति से अवगत कराया जाएगा। इस अवसर पर डॉ सुनील कुमार बत्रा ने बताया की भारत हैवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड के सामाजिक दायित्व के अंतर्गत एक छात्राओं हेतु नवीनतम वॉशरूम की स्थापना कॉलेज प्रांगण में की जानी है जोकि लगभग 3 महीने में निर्मित होकर छात्राओं एवं कॉलेज के महिला कर्मियों हेतु उपलब्ध करा दिया जाएगा। इस अवसर पर कॉलेज प्रबंध समिति के सचिव महंत रविंद्र पुरी ने बताया की एक एमओयू सिडकुल मैन्युफैक्चरर एसोसिएशन एवं कॉलेज के मध्य हस्ताक्षरित किया गया है जिसका उद्देश्य छात्र छात्राओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराना तथा शिक्षा एवं उद्योग के मध्य अंतर को समाप्त करना है। उन्होंने आगे बताया किसी क्रम में एक एमओयू नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इनफॉरमेशन टेक्नोलॉजी नाइलिट तथा कॉलेज के बीच यथाशीघ्र हस्ताक्षरित किया जाएगा जिससे कि कॉलेज के छात्र छात्राओं को इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी के पाठ्यक्रम पढ़ने हेतु एक नवीनतम प्लेटफार्म उपलब्ध हो सके। उन्होंने कहा इस एमओयू के साइन होने से कॉलेज के 50 अनुसूचित जाति के छात्र छात्राओं को ओ लेवल पाठ्यक्रम को पढ़ने हेतु निशुल्क व्यवस्था नेशनल इंस्टिट्यूट इलेक्ट्रॉनिक्स इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी के द्वारा प्रतिवर्ष की जाएगी । बैठक में एनएसएस की यूनिट पुनः प्रारंभ होने पर हर्ष व्यक्त किया गया तथा हेमवती नंदन बहुगुणा केंद्रीय विश्वविद्यालय का आभार व्यक्त किया गया ।

Related Post