Latest News

तीर्थ पुरोहितों के द्वारा स्कैप चैनल के शासनादेश को वापस लेने की माँग को लेकर चल रहा धरना आज तीसवा दिन


तीर्थ पुरोहितों के द्वारा स्कैप चैनल के शासनादेश को वापस लेने की माँग को लेकर चल रहा धरना आज तीसवें दिन में प्रवेश कर गया है|

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

आज दिनांक २०अक्टूबर २०२० को तीर्थ पुरोहितों के द्वारा स्कैप चैनल के शासनादेश को वापस लेने की माँग को लेकर चल रहा धरना आज तीसवें दिन में प्रवेश कर गया है आज उपवास पर आतम चिनतनम संस्था के अध्यक्ष पं उमाशंकर जी वशिष्ठ व राकेश विधयाकुल जी बैठे आज माननीय प्रधानमंत्री जी को भी पत्र भेजा गया व पत्र के माध्यम से इस विषय की पूरी जानकारी दी गई आज निर्णय हुआ के कल हरकी पैड़ी पर पुरोहितों द्वारा सफ़ाई अभियान चलाया जाएगा, आज उमाशंकर वशिष्ठ जी ने कहा प्रदेश सरकार की समवेदन हीनता पर प्रश्न चिन्ह लगाते हुए कहा निरन्तर तीस दिनों से तीर्थ पुरोहित समाज हरकी पैड़ी पर धरने पर क्रमिक उपवास पर है परन्तु गूँगी बहरी सरकार तीर्थ पुरोहितों की माँग पर ध्यान नहीं दे रही है यदि सरकार ने माँ गंगा के सम्मान में हो रहे आंदोलन पर ध्यान नहीं दिया तो समग्र हिन्दु समाज उग्र आंदोलन करने के लिए बाध्य होगा जिसका समस्त उतर दायित्व सरकार का होगा, राकेश विधयाकुल ने कहा के माँ गंगा जी को माँ कहने में क्या समस्या है किस अधिकार से माँ गंगा का नाम पूर्व सरकार ने बदला था व वर्तमान सरकार वादा करने के बाद साढ़े तीन साल से माँ गंगा को सम्मान देने में देर करती ही जा रही है आज धरना स्थल पर सौरभ सिखौला, सुनील चाकलान, अनिल कौशिक, प्रदीप निगारे, अभिषेक वशिष्ठ, सचिन कौशिक मनीष शर्मा, अनमोल, आदित्य वशिष्ठ, केशव शर्मा, सुशील दत्त चाकलान, सिद्धार्थ त्रिपाठी, आशीष गौतम, बादल वशिष्ठ, अनुज झा, अमित झा, अनुपम जगता, वासु लुतीये, मोहित शर्मा, शिवम् शर्मा आदी अन्य तीर्थ पुरोहित मौजूद रहे।

Related Post