Latest News

हरिद्वार तीर्थ पुरोहितों द्वारा स्कैप चैनल के शासनादेश को वापस लेने की माँग को लेकर धरना आज इकत्तीसवा दिन


को तीर्थ पुरोहितों के द्वारा स्कैप चैनल के शासनादेश को वापस लेने की माँग को लेकर चल रहा धरना आज इकत्तीसवें दिन में प्रवेश कर गया है|

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

आज दिनांक २१ अक्टूबर २०२० को तीर्थ पुरोहितों के द्वारा स्कैप चैनल के शासनादेश को वापस लेने की माँग को लेकर चल रहा धरना आज इकत्तीसवें दिन में प्रवेश कर गया है आज उपवास पर प्रदीप सरदार व ईशान भगत बैठे आज पुरोहितों ने हरकी पैड़ी ब्रह्मकुण्ड पर माँ गंगा में सफ़ाई अभियान चलाया गया जिसमें हरिद्वार की प्रथम महिला मेयर श्रीमती अनिता शर्मा जी ने भी सफ़ाई कर सेवा करी आज धरना स्थल पर तीर्थ पुरोहितों ने बैठक करी जिसमें अहम निर्णय लिए गए हैं सौरभों सिखौला ने बताया के क्या अखाड़ा परिषद ऐसे आई ए एस मेला अधिकारी व अन्य मेले से जूड़े अधिकारियों के नेतृत्व में कुम्भ स्नान करने को तैयार है जो स्वयं माँ गंगा में जूते लेकर उतर गए क्या अखाड़ा परिषद के संज्ञान में ये बात नहीं आई के मेला अधिकारी व मेले से जुड़े अन्य अधिकारी माँ गंगा की अस्मिता पर जूते लेकर सफ़ाई अभियान कर दिखावा कर रहे हैं माँ गंगा की अस्मिता से खिलवाड़ किया गया जिससे लाखों करोड़ों धर्मावलंबियों की भावना को ठेस लगी है हमारी माँग है इसका निराकरण मात्र इन संबंधित अधिकारियों के स्थानांतरण व ट्रांसफ़र होने से ही होगा और जन भावनाओं को शांति मिलेगी एक तरफ़ माननीय प्रधानमंत्री जी की महत्वकांक्षाओं से भरी योजना नमामी गंगे है दूसरी तरफ़ इस योजना को अमली जामा पहनाने की ज़िम्मेदारी जीन अधिकारियों पर है वही माँ गंगा का अपमान कर रहे हैं हम देश के माननीय महामहिम राष्ट्रपति जी को देश के माननीय प्रधानमंत्री जी प्रदेश के माननीय महामहिम राजपाल जी को माननीय मुख्यमंत्री जी को व केंद्रीय कैबिनेट व प्रदेश कैबिनेट व सभी प्रदेशों के मुख्यमंत्रीयों के साथ सुप्रीम कोर्ट के माननीय चीफ़ जस्टिस को इस सफ़ाई अभियान की फ़ोटो व वीडियो भेजेंगे माँ गंगा का जो अपमान हुआ है वो तीर्थ पुरोहित समाज बर्दाश्त नहीं करेगा हम देश भर के धर्मावलंबियों से व अखाड़ा परिषद व सभी आखाडो़ं से मदद की आशा करते हैं के माँ गंगा के बार बार हो रहे इस अपमान पर अंकुश लगाने के लिए हमारा सहयोग करें। आज माँ गंगा की सफ़ाई कार्य में व धरना स्थल पर सौरभ सिखौला, अविनाश शुक्ला, राजेश शिवपुरी, अनिल कौशिक, संजीव चाकलान, अधीर कौशिक, अतुल कुमार कुएवाले, अनिल कौशिक, आशुतोष झा, प्रवीण शर्मा, रवीन्द्र कौशिक, मनिकानत शर्मा, संगम शर्मा, शिवम् अधिकारी, अनुराग सिखौला, वासू लूतिया, वासू मिननाके, सुनील पाराशर, धीरज पाराशर, पराग मिश्रा, नितिन कौशिक, सोनू चाकलान, उदित भारद्वाज, राजू पालीवाल, राजीव भार्गव, अनुपम जगता, विकास चंद्रा, उमेश लूतिया के साथ कई लोग मौजूद रहे।

Related Post