Latest News

शासन ने हई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट वाहनों पर लगाने का फरमान जारी किया


हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट से वाहन चोरी पर कसेगा शिकंजा|

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

उप्र शासन ने हई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट वाहनों पर लगाने का फरमान जारी किया है।सरकार के इस फरमान से सीधा फायदा वाहन स्वमियों को होगा।कारण इस नंबर प्लेट से जहां वाहन चोरी पर शिकंजा कसेगा वहीं मनमाने ढ़ंग से नंबर प्लेट लगाकर अपराधी घटना को अंजाम नहीं दे सकेंगे।सरकार की यह अनूठी पहल शुरूआत में भले की वाहन स्वामियों के लिए बोझ लग रही हो मगर आने वाले समय में इसके कई सारे फायदे हैं।परिवहन विभाग की ओर से नए वाहनों पर हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट लगवाने अप्रैल 2019 में जारी हो चुका है। जिसमें क्रम में नए वाहनों पर एचएसआरपी लगे बिना वाहन एजेंसी से बाहर नहींं आ रही है। हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट (एचएसआरपी) अपलोड होने के बाद ही वाहन की आरसी जारी हो रही है।आरटीओ प्रवर्तन फरीउद्दीन ने बताया कि हाल में ही परिवहन आयुक्त ने 15 अक्टूबर को नया फरमान जारी किया था।जिसमें उन्होंने पुराने वाहनों पर भी इस हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट को लागू कर दिया है।एक अप्रैल 2019 से पहले बिके सभी वाहनों में हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन नम्बर प्लेट को अनिवार्य कर दिया गया है।

Related Post