Latest News

शराब कारखाने लगाने की नीति वापस ले सरकार-स्वामी प्रबोधानंद गिरी


हिंदू रक्षा सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी प्रबोधानंद गिरी महाराज ने प्रदेश में लगाए जा रहे शराब कारखानों की नीति पर बोलते हुए कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गंगा स्वच्छता व निर्मलता को लेकर पूरे देश को जागरूक कर रहे हैं।

रिपोर्ट  - 

हरिद्वार, 25 सितम्बर। हिंदू रक्षा सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी प्रबोधानंद गिरी महाराज ने प्रदेश में लगाए जा रहे शराब कारखानों की नीति पर बोलते हुए कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गंगा स्वच्छता व निर्मलता को लेकर पूरे देश को जागरूक कर रहे हैं। गंगा स्वच्छता को लेकर केंद्र द्वारा कई तरह की जनकल्याणकारी योजनाएं चलायी जा रही हैं। लेकिन प्रदेश के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत मुद्दों से भटककर हिमालय में शराब कारखाने खोले जाने की नीति को प्रदेश में लागू कराने पर आमादा हैं। उन्होंने कहा कि पर्वतीय क्षेत्रों में शराब कारखाने लगेंगे तो गंगा की पवित्रता नष्ट होगी। स्वामी प्रबोधानंद गिरी ने कहा कि गंगा हमारी आस्था का केंद्र बिन्दु है। गंगा को पवित्र निर्मल बनाए रखने में राज्य सरकार को निर्णायक भूमिका निभानी चाहिए। प्रदेश में शराब कारखाने किसी भी सूरत में नहीं लगाए जाएं। प्रदेश को शराब मुक्त किया जाना नितांत जरूरी है। प्रदेश का युवा ऐसे गलत कार्यो से जुड़ेगा तो उसका जीवन बर्बाद हो जाएगा। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार को अपने इस निर्णय को तुरंत वापस लेना चाहिए। साध्वी पोनी श्रद्धानन्द ने कहा कि प्रदेश की महिलाओं को उचित सम्मान दिलाने के लिए शराब कारखाने तुरंत बंद किए जाएं। उत्तराखण्ड की महिलाएं अर्से से शराब के विरोध में आंदोलन करती चली आ रही हैं। शराब कारखानों की जगह औद्योगिक क्षेत्र लगाए जाएं जिससे प्रदेश के युवाओं को रोजगार मिल सके। पंडित अधीर कौशिक व जेपी बड़ोनी ने कहा कि धरना चैबीसवें दिन में पहुंच चुका है। बृहष्पतिवार को हरकी पैड़ी पर संत महापुरूषों के अलावा सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि एकत्र होकर गंगा को स्वच्छ निर्मल बनाए रखने का संकल्प लेंगे। साथ ही भजन कीर्तन कर मां गंगा से सरकार की बुद्धि शुद्धि की प्रार्थना भी की जाएगी। पंडित अधीर कौशिक ने कहा कि राज्य के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत प्रदेश की जनता का सम्मान करते हुए शराब कारखानों के निर्णय को तुरंत वापस लें। उन्होंने कहा कि संत समाज भी लगातार शराब कारखानों के विरोध में अपना समर्थन देता चला आ रहा है। लेकिन सरकार प्रदेश के नागरिकों की मांगों पर कोई ध्यान नहीं दे रही है। भागवताचार्य पवन कृष्ण शास्त्री, आशीष, आनन्द गिरी ने कहा कि समाज को जागरूक होकर नशे के खिलाफ एकजुट होना होगा। शराब कारखाने किसी भी सूरत में प्रदेश में नहीं खुलने चाहिए। इस अवसर पर संतोष, सुनील अग्रवाल, दिपांसी तिवारी, डा.दीपक आदि शामिल रहे। 

Related Post