Latest News

ऑपरेशन मुक्ति "भिक्षा नहीं शिक्षा दो" संचालित


पुलिस महानिदेशक उत्तराखंड के आदेशानुसार जनपद हरिद्वार में भिक्षावृत्ति में लिप्त बच्चों के जीवन सुधार एवं पुनर्वास तथा उनको शिक्षित किए जाने के उद्देश्य से ऑपरेशन मुक्ति (भिक्षा नहीं शिक्षा दो) संचालित किया जा रहा है जिसको 3 चरणों में संचालित किया जाना प्रस्तावित है ।

रिपोर्ट  - à¤°à¤¾à¤®à¥‡à¤¶à¥à¤µà¤° गौड़

पुलिस महानिदेशक उत्तराखंड के आदेशानुसार जनपद हरिद्वार में भिक्षावृत्ति में लिप्त बच्चों के जीवन सुधार एवं पुनर्वास तथा उनको शिक्षित किए जाने के उद्देश्य से ऑपरेशन मुक्ति (भिक्षा नहीं शिक्षा दो) संचालित किया जा रहा है जिसको 3 चरणों में संचालित किया जाना प्रस्तावित है । प्रथम चरण में अभियान में सम्मिलित पुलिस की चार टीमों के द्वारा भिक्षावृत्ति में लिप्त परिवार विशेषकर बच्चों को चिन्हित किया गया। अभियान के द्वितीय चरण में आज दिनांक 25 सितंबर 2019 को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार के आदेशानुसार व पुलिस अधीक्षक नगर तथा क्षेत्राधिकारी नगर के निर्देशानुसार ऑपरेशन मुक्ति हेतु प्रचार प्रसार अभियान में एक काउंसलिंग व जागरूकता गोष्ठी स्थान रोड़ी बेलवाला में आयोजित की गई इस काउंसलिंग में लगभग 300 बच्चे एवं उनके अभिभावक गण उपस्थित रहे ।कार्यशाला मैं उक्त अभियान ऑपरेशन मुक्ति के नोडल पुलिस अधिकारी अभय सिंह (क्षेत्राधिकारी नगर) , मनोज कत्याल (एडिशनल एसपी रेलवे पुलिस) निरीक्षक मनोज मेनवाल तथा अन्य पुलिसकर्मियों ने बच्चों में शिक्षा के प्रति प्रेरित एवं जागरूकता हेतु काउंसलिंग करते हुए वक्तव्य दिए एवं कोटद्वार से आए एनजीओ प्रोजेक्ट हेल्प के मुखिया अमित सैमुअल, जिप्सा कोटनाला, तथा मनीष कोटनाला के द्वारा सभी बच्चों को शिक्षा के प्रति जागरूक करते हुए प्रयोगिक रूप से काउंसलिंग दी गई और बच्चों को शिक्षा के लिए प्रेरित किया गया उपस्थित बच्चों से शिक्षा से होने वाले लाभ के संबंध में कुछ सवाल-जवाब भी किए गए बच्चों के द्वारा भी उत्साह पूर्वक जवाब देते हुए बताया गया कि शिक्षा से जीवन बेहतर बनता है और जीवन की कठिनाइयां दूर होती हैं कुछ बच्चों के द्वारा उपस्थित लोगों को कविताएं भी सुनाई गई बच्चों का शिक्षा के प्रति उत्साह देखते हुए प्रोत्साहन वर्धन हेतु कुछ बच्चों को मौके पर नगद धन राशि से पुरस्कृत भी किया गया । कार्यशाला के दौरान जनपद हरिद्वार में अनेकों प्रदेश से आए तीर्थयात्रियों द्वारा भी उक्त कार्यशाला में स्वेच्छा से प्रतिभाग किया गया और उत्तराखंड पुलिस की इस मुहिम को हृदय से सराहाया गया। कार्यशाला काउंसलिंग में पुलिस अधिकारियों एवं एनजीओ के संचालकों के अतिरिक्त प्रेस क्लब अध्यक्ष राजेश शर्मा एवं व्यापार मंडल के कैलाश केसवानी आदि उपस्थित रहे

Related Post