Latest News

नवरात्रि की तिथियों में चल रही भ्रांतियों के संबंध में महानगर अलीगढ के मंदिर महंतों की संयुक्त बैठक


बैठक की अध्यक्षता कौशल किशोर व्यास जानकी बल्लभ मन्दिर कटरा, अरविंद दीक्षित जी धनीपुर मंडी, कृष्णानंद पांडेय जी रघुवीर पुरी, दिवाकर वेदपाठी देवी मंदिर कनवरी गंज,द्वारा संयुक्त रूप की गयी। बैठक में नवरात्रि के विषय पर अलीगढ़ जनपद के विभिन्न मंदिरों के ब्राह्मण बंधुओ ने चर्चा की और निर्णय किया|

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

श्री वार्ष्णेय मंदिरअलीगढ पर आयोजित की गयी बैठक की अध्यक्षता कौशल किशोर व्यास जानकी बल्लभ मन्दिर कटरा, अरविंद दीक्षित जी धनीपुर मंडी, कृष्णानंद पांडेय जी रघुवीर पुरी, दिवाकर वेदपाठी देवी मंदिर कनवरी गंज,द्वारा संयुक्त रूप की गयी। बैठक में नवरात्रि के विषय पर अलीगढ़ जनपद के विभिन्न मंदिरों के ब्राह्मण बंधुओ ने चर्चा की और निर्णय किया कि दुर्गा सप्तमी शुक्रवार , 23-10-2020 दुर्गा अष्टमी शनिवार , 24-10-2020 दुर्गा नवमी व विजया दशमी पर्व रविवार , 25-10-2020 को मनाया जाएगा । इस बैठक में श्री वार्ष्णेय मन्दिर के महंत प0 मनोज मिश्रा , पी सी उपाध्याय बैंक कालोनी, चंद्रप्रकाश शर्मा देवदेवेश्वर मन्दिर कटरा चौक, आदित्य नारायण अवस्थी श्रीराम मंदिर दुबे पड़ाव , अजय शुक्ला हनुमान मन्दिर महावीर गंज, शशिकांत शर्मा बिहारी जी मन्दिर बनिया पाड़ा, रूपकिशोर वेदपाठी कुंजलपुर, नवीन शर्मा आर के पुरम, देवेन्द्र शर्मा राधा कृष्ण मंदिर कृष्णा टोला खाई डोरा, सुधीर भारद्वाज सनातन धर्म मन्दिर तमोली पाड़ा, संजय शर्मा सोनू सत्यनारायण मन्दिर गली कालिया, अनुराग दीक्षित अशोक नगर, दिवाकर वशिष्ठ जापान हाउस , लोकेश शास्त्री , ललित बल्लभ बिहारी जी मन्दिर हकीम सराय, प्रदीप शर्मा राधा कृष्ण मंदिर रफातगंज, रवि शर्मा रघुनाथ मंदिर सराय बारहसैनी आदि उपस्थित थे ।

Related Post