Latest News

उत्तर प्रदेश के बेसिक शिक्षा परिषद शिक्षकों के अंतर जिला तबादला जल्द हो पाने की उम्मीद नहीं


उत्तर प्रदेश में शिक्षकों के अंतर जिला तबादले के लिए करना होगा इंतजार,नवंबर में आएगी सूची|

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

उत्तर प्रदेश के बेसिक शिक्षा परिषद शिक्षकों के अंतर जिला तबादला जल्द हो पाने की उम्मीद नहीं है। परिषद नवंबर में इसकी नई समय सारिणी जारी करेगा। परिषद सचिव प्रताप सिंह बघेल ने बताया कि इलाहाबाद हाई कोर्ट ने याचिका संख्या 878/2020 दिव्या गोस्वामी बनाम उत्तर प्रदेश राज्य और अन्य में 15 अक्टूबर को सुनवाई करते हुए निर्णय सुरक्षित किया है। अब तीन नवंबर को निर्णय आने की संभावना है। इस मध्य स्थानांतरण प्रक्रिया गतिमान रहेगी, किंतु स्थानांतरण को अंतिम रूप न्यायालय के आदेश के बाद ही दिया जाएगा। याचिका का अंतिम निर्णय के बाद स्थानांतरण के संबंध में नवीन समय सारिणी जारी की जाएगी।बेसिक शिक्षा परिषद शिक्षकों के अंतर जिला तबादले की सूची 22 अक्टूबर को जारी करने की तैयारी कर रहा था। जबकि पहले यह सूची 15 अक्टूबर को घोषित की जानी थी। अब यह प्रकरण तीन नवंबर तक लटक गया है।

Related Post