Latest News

विकास भवन सभागार, पौड़ी में ‘‘दिशा‘‘ की द्वितीय बैठक


सांसद (लोक सभा) एवं अध्यक्ष जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति ‘‘दिशा‘‘ पौड़ी गढ़वाल तीरथ सिंह रावत की अध्यक्षता में आज विकास भवन सभागार, पौड़ी में ‘‘दिशा‘‘ की द्वितीय बैठक आयोजित की गई।

रिपोर्ट  - à¤…ंजना भट्ट घिल्डियाल

पौड़ी/दिनांक 23 अक्टूबर, 2020,सांसद (लोक सभा) एवं अध्यक्ष जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति ‘‘दिशा‘‘ पौड़ी गढ़वाल तीरथ सिंह रावत की अध्यक्षता में आज विकास भवन सभागार, पौड़ी में ‘‘दिशा‘‘ की द्वितीय बैठक आयोजित की गई। बैठक में दिशा के अन्तर्गत जनपद में संचालित विभिन्न विकास योजनाओं की कार्य प्रगति पर जानकारी ली तथा गत बैठक में दिये गये निर्देशों के अनुपालन में कार्य प्रगति की भी समीक्षा की गई। इस दौरान उपस्थित गणमान्य सदस्यों/जन प्रतिनिधियों द्वारा अपने-अपने क्षेत्रान्तर्गत विभिन्न कार्यों को लेकर शिकायत दर्ज की, जिस पर मा. सांसद रावत ने संबंधित अधिकारियों को त्वरित निस्तारण हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। इसके उपरान्त मा. सांसद ने स्वयं सहायता समूह के उत्पादन/सामाग्री को बाजार क्षेत्र में पहंुचाने हेतु छोटा वाहन को विधिवत हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। मा. सांसद श्री रावत, क्षेत्रीय विधायक मुकेश कोली एवं अन्य गणमान्यों द्वारा कण्डोलिया में इण्डोर स्टेडियम परिसर में आधुनिक जिम का विधिवत उद्घाटन किया। उन्होंने जिलाधिकारी श्री धीराज सिंह गर्ब्याल एवं अन्य अधिकारियों द्वारा जनपद में किये जा रहे अभिनव कार्यों पर प्रशंसा करते हुए बधाई दी। मा. सांसद श्री रावत ने विकास भवन परिसर में स्थापित काॅल सेंटर का निरीक्षण किया। मुख्य विकास अधिकारी आशीष भटगांई ने काॅल सेंटर के बारे में जानकारी देेते हुए बताया कि जनपद के समस्त नागरिकों को सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ पहुंचाने तथा स्वरोजगार को बढ़ावा देने हेतु यह काॅल सेंटर स्थापित किया गया है। काॅल सेंटर में आने वाली काॅल्स का गंभीरता से संज्ञान लेते हुए त्वरित संबंधित विभाग के साथ समन्वय कर निस्तारण किया जा रहा है। बैठक में ब्लाॅक प्रमुख जयहरीखाल द्वारा सांसद को अपने क्षेत्रान्तर्गत पीएमजीएसवाई की दो मोटर मार्ग पर गुणवत्ता को लेकर जांच की मांग की, जिस पर मा. सांसद ने जिलाधिकारी को जांच करने के निर्देश दिये। जबकि कतिपय ब्लाॅकों में आधार कार्ड नहीं बनने की शिकायत पर मा. सांसद ने जिलाधिकारी को आधार कार्ड बनाने में आ रही समस्या के निस्तारण करवाने के निर्देश दिये, जिस पर जिलाधिकारी ने अपर जिलाधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि आधार कार्ड बनाये जाने वाले उपलब्ध उपकरणों को शीघ्र उन ब्लाॅकों में स्थापित करने के निर्देश दिये। वहीं बाल विकास विभाग द्वारा संचालित नन्दा गौरा देवी कन्या धन योजना के अन्तर्गत आवेदन प्रक्रिया की शिकायत पर जिला कार्यक्रम अधिकारी को निर्देशित किया कि आवेदन पत्र वितरण के दौरान ही संलग्न होने वाली समस्त जानकारी आवेदनकर्ता को उपलब्ध करायें तथा आवेदन पत्र जमा के दौरान परीक्षण कर ही जमा करायें। साथ ही आंगनवाड़ी में दो या दो कम बच्चों वाले केन्द्रों की जानकारी ली। वहीं समाज कल्याण के ब्लाॅक स्तरीय अधिकारियों की कमी के चलते शिकायत पर जिलाधिकारी ने जिला समाज कल्याण अधिकारी को निर्देशित किया कि तैनात अधिकारियांे के रोस्टर बनाकर समस्त ब्लाॅकों में ड्यूटी लगायें। जनप्रतिनिधियों द्वारा मानसिक दिव्यांगों के प्रमाण पत्र को लेकर शिकायत पर जिला समाज कल्याण अधिकारी ने बताया कि जनपद में पहली बार जिलाधिकारी की पहल पर सप्ताह में दो दिन मेडिकल काॅलेज श्रीनगर में मानसिक रूप से दिव्यांगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया जा रहा है। साथ ही उनके आवागमन आदि की व्यवस्था समाज कल्याण विभाग द्वारा किया जा रहा है।

Related Post