Latest News

आदित्य वशिष्ठ ने कहा के माँ गंगा के साथ जो यह नाम परिवर्तन करने का जो खेल राजनीति के लिए किया


तीर्थ पुरोहितों के द्वारा स्कैप चैनल के शासनादेश को वापस लेने की माँग को लेकर चल रहा धरना आज तैंतीसवें दिन में प्रवेश कर गया है

रिपोर्ट  - ALL NEWS BHARAT

क्या आज दिनांक २३ अक्टूबर २०२० को तीर्थ पुरोहितों के द्वारा स्कैप चैनल के शासनादेश को वापस लेने की माँग को लेकर चल रहा धरना आज तैंतीसवें दिन में प्रवेश कर गया है आज उपवास पर आदित्य वशिष्ठ व अनमोल कौशिक जी बैठे आदित्य वशिष्ठ ने कहा के माँ गंगा जी के साथ जो यह नाम परिवर्तन करने का जो खेल राजनीति के लिए किया गया था वो बहुत ही निंदनीय है ऐसा करना सीधा माँ गंगा का अपमान करना है। अनमोल कौशिक ने कहा के सरकार को पुरोहितों की इस सही माँग को जल्द से जल्द पूरा करना चाहिए आज धरना स्थल से माननीय प्रधानमंत्री जी को व माननीय मुख्यमंत्री जी को ज्ञापन व अभी तक मिले समर्थन पत्रों को एकत्रित कर सिटी मैजिस्ट्रेट के माध्यम से भेजा गया आज धरना स्थल पर सौरभ सिखौला, अनिल कौशिक, ओम प्रकाश श्रीकुंज, विमल कुमार पटुवर, अतुल कुमार शर्मा, उमाशंकर वशिष्ठ, नितिन पालीवाल, बादल वशिष्ठ, मनीष शर्मा, प्रदीप नीगारे, सिद्धार्थ त्रिपाठी, सुनिल चाकलान, सौरभ गौतम, सुशील चाकलान, नवीन पचभैय्या आदि पुरोहित मौजूद रहे।

Related Post