Latest News

उत्तर प्रदेश में सरकारी योजनाओं के लाभ पाने के लिए ऑनलाइन आवेदन करने वाले लोगों के लिए महत्वपूर्ण खबर है।


अब ऑनलाइन आवेदन की 30 रुपये लगेगी फीस 10 रुपये महंगा हुआ

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

उत्तर प्रदेश में सरकारी योजनाओं के लाभ पाने के लिए ऑनलाइन आवेदन करने वाले लोगों के लिए महत्वपूर्ण खबर है। अब हर आवेदन पर उन्हें 10 रुपये अतिरिक्त खर्च करने पड़ेंगे। शासन स्तर से अब सरकारी फीस 20 रुपये से बढ़ाकर 30 रुपये कर दी है। जन सेवा केंद्र संचालकों को फायदा पहुंचाने के लिए यह फैसला लिया गया है। अब उन्हें प्रति फॉर्म पर पौने तीन रुपये मिलते थे, लेकिन अब 15 रुपये मिलेंगे। जिले में हर महीने करीब 50 हजार से अधिक फॉर्म भरे जाते हैं।जिले में प्रदेश सरकार की ओर से करीब 1400 से अधिक जन सेवा केंद्र संचालित हैं। इन केंद्रों पर प्रदेश सरकार की मूल, आय, जाति, जन्म, मृत्यु, पेंशन समेत करीब 250 तरह की योजनाओं के ऑनलाइन फार्म भरे जाते है। हर महीने जिले भर से करीब 50 से 60 हजार तक आवेदन होते है। अब तक आवेदन को एक फॉर्म भरने पर जन सेवा केंद्र संचालक को 20 रुपये फीस देनी होती है। इसमें से पौने तीन रुपये केंद्र संचालक को मिलते थे। बाकी का पैसा संबंधित विभाग व शासन से अधिकृत एजेंसी को मिल जाता है। इतनी कम धनराशि से जन सेवा केंद्र संचालकों को काफी दिक्कतें हो रही थीं। ऐसे में सरकार ने अब नया नियम जारी कर दिया है। अब आवेदक को एक फॉर्म भरने के लिए 20 की जगह 30 रुपये चुकाने होंगे। इसमें 15 रुपये लाभार्थी को मिलेंगे। वहीं, 15 रुपये संबंधित विभाग के पास पहुंचेंगे।

Related Post