Latest News

शराब फैक्ट्रियों बंद करने की मांग को लेकर सरकार को जगाने के लिए ढोल नगाड़ों के साथ निकाली यात्रï


देवभूमि सिविल सोसायटी द्वारा शराब फैक्ट्रियों को बंद कराने की मांग को लेकर 25 दिन से लगातार चल रहे आंदोलन मैं आज सरकार को जगाने के लिए हर की पौड़ी मालवीय दीप पर गंगा पूजन के साथ गंगाजल हाथ में लेकर गंगा किनारे खुल रही शराब फैक्ट्रियों को बंद कराने के लिए गंगा किनारे खड़े होकर सभी संतो एवं गंगा प्रेमियों ने संकल्प लिया और हर की पौड़ी से ढोल,मंजरी,शंखनाद व भजन, कीर्तन करते हुए देवपुरा चौक धरना स्थल तक पैदल यात्रा निकाली गई।

रिपोर्ट  - à¤°à¤¾à¤®à¥‡à¤¶à¥à¤µà¤° गौड़

हरिद्वार। देवभूमि सिविल सोसायटी द्वारा शराब फैक्ट्रियों को बंद कराने की मांग को लेकर 25 दिन से लगातार चल रहे आंदोलन में आज सरकार को जगाने के लिए हर की पौड़ी मालवीय दीप पर गंगा पूजन के साथ गंगाजल हाथ में लेकर गंगा किनारे खुल रही शराब फैक्ट्रियों को बंद कराने के लिए गंगा किनारे खड़े होकर सभी संतो एवं गंगा प्रेमियों ने संकल्प लिया और हर की पौड़ी से ढोल,मंजरी,शंखनाद व भजन, कीर्तन करते हुए देवपुरा चौक धरना स्थल तक पैदल यात्रा निकाली गई। इस अवसर पर हिंदू रक्षा सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी प्रबोधानंद ने कहा कि उत्तराखंड देवभूमि है यहां पर शराब की बिक्री नहीं होनी चाहिए मुख्यमंत्री को पहाड़ों पर आयुर्वेद की फैक्ट्रियां लगानी चाहिए, आयुर्वेद को बढ़ावा देना चाहिए जिससे लोगों को रोजगार मिलेगा और हमारा प्रदेश देवभूमि उत्तराखंड को आयुर्वेद प्रदेश कहा जाएगा, उन्होंने मुख्यमंत्री पर आरोप लगाते हुए यह भी कहा किं रोज-रोज मुख्यमंत्री हरिद्वार में ही पड़े रहते हैं उन्हें ऊपर पहाड़ों पर भी जाना चाहिए और वहां की समस्याओं को सुनना चाहिए वह हरिद्वार में क्यों आते हैं सभी को पता है? पंडित अधीर कौशिक ने कहा कि हमें कुछ भी करना पड़े लेकिन मां गंगा के किनारे फैक्ट्रियों को नहीं लगने दिया जाएगा एक तरफ तो उत्तराखंड हमारी देवभूमि है वहीं पर शराब की फैक्ट्रीयां लगाई जा रही है जो मां गंगा को दूषित करेंगी ऐसा घोर अनर्थ हम इस सरकार को नहीं करने देंगे चाहे हमें कैसा भी आंदोलन करना पड़े। इस अवसर पर इस यात्रा में भाग लेने वाले भारत साधु समाज, शिवसेना हरिद्वार, सामाजिक सेना,परशुराम सेना, हिंदू रक्षा सेना, युवा हिंदू सेना,श्री ब्राह्मण सभा,सामाजिक सेना, चयनित राज्य आंदोलनकारी समिति,ब्राह्मण अंतरराष्ट्रीय संगठन, महिला अधिकार संगठन, देवभूमि सिविल सोसाइटी के उपाध्यक्ष प्रमोदानंद महाराज, मेयर अनीता शर्मा, मेयर पति अशोक शर्मा, राजाराम ब्रह्मचारी, स्वामी सत्यानंद सरस्वती,‌ स्वामी कमलेश रनजीत,योगेंद्र आनंद, स्वामी मधुसुदन दास, हेमा रावल, शोभा वर्मा,सरिता पुरोहित, रोहित शर्मा, भागवत अचार्य पवन कृष्ण शास्त्री, उमेश कुमार, सूरज कुमार, जेपी पांडे, अश्वनी सैनी, ज्ञान दल पंडित, आचार्य विष्णु पंडित, आचार्य धिरेन्द्र पंडित, महेंद्र शर्मा, पंकज सैनी, विवेक मिश्रा, जे पी बडोनी आदि ने भाग लिया।

Related Post