Latest News

परिषद की वेबसाइट पर पंजीकरण कराने वाले विद्यार्थी का फोटो अपलोड नहीं किया


माध्यमिक शिक्षा परिषद की वेबसाइट पर अब छात्र की फोटो धुंधली अपलोड की तो चली जाएगी मान्यता|

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तरप्रदेश यूपी बोर्डने कक्षा नौवीं व 11वीं के छात्र-छात्राओं के पंजीकरण कराने के लिए तीसरी बार अंतिम तिथि बढ़ाई है कोरोना काल में कई विद्यार्थी पंजीकरण कराने से चूक गए थे। इसलिए तिथि को बढ़ाया गया है। मगर तमाम प्रधानाचार्यों की शिकायतें मिली हैं कि उन्होंने परिषद की वेबसाइट पर पंजीकरण कराने वाले विद्यार्थी का फोटो अपलोड नहीं किया है। कुछ संचालक ऐसे हैं जिन्होंने फोटो तो अपलोड किया है लेकिन वो फोटो बेहद खराब हैं। मगर अब अगर छात्र-छात्रा का फोटो खराब अपलोड किया या अपलोड नहीं किया तो संबंधित कॉलेज के खिलाफ मान्यता प्रत्याहरण की कार्रवाई हो सकती है।डीआइओएस डाॅ. धर्मेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि, कुछ विद्यालय छात्रों की फोटो बदलकर भी लगाने का खेल करते हैं। इसलिए साफ व स्पष्ट फोटो ही अपलोड की जानी हैं। अगर अब भी किसी प्रधानाचार्य की ओर से किसी बच्चे का पंजीकरण रह गया या आवेदन ऑनलाइन अपलोड होने से रह गया तो इसके जिम्मेदार वे स्वयं होंगे। बताया कि इस संबंध में बोर्ड की ओर से सख्त आदेश जारी किए गए हैं।

Related Post