Latest News

चुनार में तैयार की गई गणेश-लक्ष्मी की पूजा इस वर्ष नेपाल में होगी।


नेपाल में पूजे जाएंगे उत्तर प्रदेश मिर्जापुर के गणेश-लक्ष्मी|

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

चुनार में तैयार की गई गणेश-लक्ष्मी की पूजा इस वर्ष नेपाल में होगी। वहां व्यापारी चुनार से सीधे गणेश-लक्ष्मी की मूर्ति मांगवा रहे हैं। पूर्व में बिहार के मधुबनी जिले से नेपाल के व्यापारी गणेश-लक्ष्मी की मूर्ति मंगवाते थे, लेकिन काफी महंगा होने के कारण व्यापारियों को चुनार की तरफ रुख किया है। पाटरी उद्योग से जुड़े व्यापारी अवधेश वर्मा की मानें तो इस वर्ष लगभग 15 से 20 लाख मूर्तियों का आर्डर नेपाल से विभिन्न व्यापारियों को मिला है। दीपावली और धनतेरस पर इन मूर्तियों की डिमांड दिल्ली-मुम्बई, झारखंड, उड़ीसा और कोलकाता के साथ ही अब नेपाल के प्रमुख शहरों में हो गई है। इससे कोराना से मंदी की दौर में गुजर रहे पाटरी उद्योग के व्यवसायियों के लिए संजीवनी साबित हो रही है। गणेश-लक्ष्मी की मूर्ति के साथ ही पाटरी उद्योग में तैयार किए जाने वाले चीनी मिट्टी के कप-प्लेट, जार व फूलदान भी नेपाल भेजा जा रहा है। जिला उद्योग केंद्र के उपायुक्त वीके चौधरी कहते हैं कि पॉटरी उद्योग के व्यापक प्रचार-प्रसार का ही नतीजा है कि अब चुनार में उत्पादित मूर्ति नेपाल तक पहुंच रही है। इससे इस उद्योग को पुनर्जीवित करने में काफी मदद मिलेगी।

Related Post