Latest News

विश्व पर्यटन दिवस पर उत्तराखंड पर्यटन विभाग ने किया गोष्ठी का आयोजन


उत्तराखंड राज्य पर्यटन विभाग द्वारा स्वच्छता अभियान को ध्यान में रखते हुए एक गोष्ठी का आयोजन किया व हरिद्वार आने वाले पर्यटकों को स्वच्छता के प्रति स्वच्छता जागरूक अभियान के तहत शिव मूर्ति पर हरिद्वार तीर्थ नगरी में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए जूट बने के बैग वितरित किए।

रिपोर्ट  - à¤°à¤¾à¤®à¥‡à¤¶à¥à¤µà¤° गौड़

हरिद्वार 27 सितंबर उत्तराखंड राज्य पर्यटन विभाग द्वारा स्वच्छता अभियान को ध्यान में रखते हुए एक गोष्ठी का आयोजन किया व हरिद्वार आने वाले पर्यटकों को स्वच्छता के प्रति स्वच्छता जागरूक अभियान के तहत शिव मूर्ति पर हरिद्वार तीर्थ नगरी में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए जूट बने के बैग वितरित किए पर्यटन अधिकारी सीमा नौटियाल ने सभी से यह गुजारिश भी की कि वह पॉलिथीन त्याग कर कपड़े के बने बैगों का ही उपयोग करें और पर्यावरण संरक्षण आज के समय में मानवता के अस्तित्व के लिए बेहद आवश्यक है। इसी श्रंखला में स्वच्छता को तेज गति प्रदान करने के उद्देश्य से विश्व पर्यटन दिवस पर श्रवण नाथ नगर स्थित सुविधा होटल में जिला पर्यटन विभाग द्वारा एक गोष्ठी का आयोजन किया गया। पर्यटन अधिकारी ने हरिद्वार आने वाले पर्यटकों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने के साथ-साथ व सभी होटल एवं धर्मशाला व्यवसायियों को निर्देशित किया कि होटलों में साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखेंगे और होटलों के बाहर एक बड़ा डस्टबिन भी रखेंगे, होटेल,धर्मषालाआंें में रुकने वाले श्रद्धालुओं को पर्यावरण के प्रति जागरुक भी करेंगें कि वह पौलौथिन का प्रयोग न करें गोष्ठी में मुख्य अतिथि पूर्व कृषि उत्पादन मंडी समिति अध्यक्ष संजय चोपड़ा रहे, गोष्ठी की अध्यक्षता जिला पर्यटन अधिकारी सीमा नौटियाल ने किया, गोष्ठी का संचालन होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष कुलदीप शर्मा ने किया, गोष्टी में सम्मानित अतिथि के रूप में गंगा सभा के महामंत्री तन्मय वशिष्ठ, योगी रजनीश, धर्मशाला रक्षा समिति के अध्यक्ष महेश गौड़, वरिष्ठ व्यापारी नेता सुरेश ठाकुर, टूर एंड ट्रेवल एसोसिएशन के अध्यक्ष उमेश पालीवाल सहित कई सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि सम्मिलित हुए।

Related Post