Latest News

भीमगोडा तीर्थ को सुन्दर बनाने व गंगा जल लाने‌ को‌ लेकर श्री देवभूमि रक्षा समिति द्वारा मेला‌ अधिकारी ज्ञापन दिया


भीमगोडा तीर्थ की वर्तमान दुर्दशा एवम् इसको सुन्दर बनाने इसमे गंगा जल लाने‌ को‌ लेकर आज दिनांक 26/10/2020 को श्री देवभूमि रक्षा समिति द्वारा मेला‌ अधिकारी कुम्भ मेला 2021 दीपक रावत जी को एक ज्ञापन दिया|

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

धर्मनगरी हरिद्वार की शिवालिक पर्वत श्रृंखला की तलहटी में स्थित प्राचीन पौराणिक महाभारत काल के तीर्थ श्री भीमगोडा तीर्थ की वर्तमान दुर्दशा एवम् इसको सुन्दर बनाने इसमे गंगा जल लाने‌ को‌ लेकर आज दिनांक 26/10/2020 को श्री देवभूमि रक्षा समिति द्वारा मेला‌ अधिकारी कुम्भ मेला 2021 दीपक रावत जी को एक ज्ञापन दिया गया जिसमें माता सती के कनखल स्थित सती कुन्ड के लिए उनके द्वारा बनाई ग ई योजना पर धन्यवाद ज्ञापित किया वही उनसे श्री भीमगोडा कुन्ड में गंगा जल लाने की और इसको सुन्दर बनाने की इसको मूल स्वरूप में लाने की प्रार्थना ज्ञापन के माध्यम से की ग ई श्री मान मेला‌ अधिकारी दीपक रावत जी ने बताया की 31 लाख रूपये की योजना बना कर उत्तराखण्ड शासन को मेला अधिष्ठान द्वारा प्रेषित की ग ई हैं दिसम्बर माह के अंत तक इस पवित्र भीमगोडा कुन्ड में गंगाजल लाकर इसके प्राचीन पौराणिक स्वरूप को पुनः वापस लाया जाएगा उन्होंने कहा की वह व्यक्तिगत रूप‌ से भी इसके लिए प्रयास रत हैं हर हाल में गंगाजल लाया जाएगा ज्ञापन देने वालो में देवभूमि रक्षा समिति अध्यक्ष संजय त्रिवाल ,पर्यावरणविद रविन्द्र मिश्रा शामिल थे।।

Related Post