Latest News

तीर्थ पुरोहितों के द्वारा स्कैप चैनल के शासनादेश को वापस लेने की माँग को लेकर आज उपवास पर अनिल कौशिक व राकेश विधयाकुल रहे,


तीर्थ पुरोहितों के द्वारा स्कैप चैनल के शासनादेश को वापस लेने की माँग को लेकर चल रहा धरना आज छत्तीसवें दिन में प्रवेश कर गया है आज उपवास पर अनिल कौशिक व राकेश विधयाकुल रहे|

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

हरिद्वार दिनांक २६ अक्टूबर २०२० को तीर्थ पुरोहितों के द्वारा स्कैप चैनल के शासनादेश को वापस लेने की माँग को लेकर चल रहा धरना आज छत्तीसवें दिन में प्रवेश कर गया है आज उपवास पर अनिल कौशिक व राकेश विधयाकुल रहे, आज धरना स्थल पर सनातन धर्म परम्परा पर चर्चा हुई सौरभ सिखौला ने कहा के हम पुरोहित हैं जो इस पुर का हित करता है वयं राष्ट्रे जागृयाम यदि हम धर्म के लिए जन को जगाने का कार्य नहीं करेंगे तो कौन करेगा ऐसा क्या है जो हर जगह सनातन घर्म पर ही कुठाराघात हो रहा है इसी वर्ष बिहार के गया में भी पितृ पक्ष श्राद्ध पक्ष में कोई कर्मकांड पिंड दान नहीं हो पाया जो सनातन धर्म परम्परा पर बहुत बड़ी चोट है हम हिन्दू धर्मावलंबियों को विचार करना चाहिए के ऐसा क्यों हो रहा है हमने जो आज हरिद्वार से अपने सनातन धर्म परम्परा के लिए अभियान चलाया है ये अभियान ये आंदोलन भारत रत्न महामना पं मदन मोहन मालवीय जी पदचिह्नों पर धर्म की पुनः स्थापना के लिए पूरे देश में चलाया जाएगा हम माँ गंगा जी के लिए जो स्वयं जीवित हैं जो राष्ट्रीय नदी के रूप में हमारे साथ हैं माँ के सम्मान के लिए हम कोई भी समझौता नहीं करेंगे माँ को सम्मान जो पूर्ववर्ती सरकार ने छिना था उस सम्मान को वापस लाने के लिए हम देश भर में कार्य करेंगे आज धरना स्थल पर सौरभ सिखौला, शास्त्री पं ब्रजेश वशिष्ठ, अनिल कौशिक, अभिषेक वशिष्ठ, पवन पचभैय्या, सिद्धार्थ त्रिपाठी, उमाशंकर वशिष्ठ, सुनिल चाकलान, शिवकान्त सिखौला, कन्हैया सिखौला, सुशील चाकलान, हिमांशु वशिष्ठ, नवीन पचभैय्या, आदित्य वशिष्ठ, अनमोल कौशिक, मनीष शर्मा, मोहित गोस्वामी, प्रदीप निगारे, सौरभ शर्मा, धीरज पचभैय्या, प्रणव आदि पुरोहित मौजूद रहे।

Related Post