Latest News

कोरोना संकट के बाद से निवेशकों की पहली पसंद सोना बना हुआ है। इसके असर से सोने के भाव में तेजी जारी


दिवाली तक 54 हजार छू सकता है सोने का भाव|

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

एंजेल ब्रोकिंग के कमोडिटी और करेंसी सेगमेंट के वाइस प्रेसिडेंट अनुज गुप्ता ने बताया कि कोरोना संकट के बाद से निवेशकों की पहली पसंद सोना बना हुआ है। इसके असर से सोने के भाव में तेजी जारी है।जहां तक घरेलू सर्राफा बाजार की बात है तो इस बार अक्षय तृतीय के समय लॉकडाउन रहने के कारण सोने की खरीदारी बिल्कुल नहीं हो पाई।इसलिए त्योहारी सीजन में उम्मीद है कि लोग जमकर खरीदारी करेंगे। दशहरा, करवाचौथ, धनतेरस और दिवाली में सबसे अधिक सोने के गहने की खरीदारी होती है।इसके चलते भारतीय बाजार में सोने की कीमत 53 से 54 हजार रुपये प्रति दस ग्राम जा सकती है। वहीं, अमेरिकी चुनाव को देखते हुए अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी सोने की कीमत 1980 से 2000 प्रति औंस डॉलर तक पहुंच सकती है।

Related Post