Latest News

वैक्सीन नही बन जाती सभी को जागरुक रहना होगा : मुख्य विकास अधिकारी रुद्रप्रयाग


मुख्य विकास अधिकारी भरत चंद्र भट्ट ने सभी से कोविड-19 के दृष्टिगत सतर्क रहने की अपील करते हुए कहा कि जब तक इस संक्रमण की दवा अथवा वैक्सीन नही बन जाती सभी को जागरुक रहना होगा।

रिपोर्ट  - à¤…ंजना भट्ट घिल्डियाल

रुद्रप्रयाग 27 अक्टूबर 2020, मुख्य विकास अधिकारी भरत चंद्र भट्ट ने सभी से कोविड-19 के दृष्टिगत सतर्क रहने की अपील करते हुए कहा कि जब तक इस संक्रमण की दवा अथवा वैक्सीन नही बन जाती सभी को जागरुक रहना होगा। उन्होंने कहा कि जनपद में कोरोना की स्थिति नियंत्रण में है लेकिन सरकार की गाइडलाइंस का पालन करते हुए सतर्कता बेहद जरूरी है। कहा कि मौसम परिवर्तन हो रहा है गिरते तापमान के कारण संक्रमण के सक्रिय होने की संभावना है। इसके अलावा आजकल त्यौहारी सीजन भी है। लोग बाजारों में खरीददारी कर रहे हैं ऐसे में सभी को मास्क का उपयोग व सामाजिक दूरी का पालन करने की आवश्यकता है। इधर, मुख्य कृषि अधिकारी एस.एस. वर्मा ने बताया कि जिलाधिकारी महोदया के निर्देश पर 23 अक्टूबर को हुई फसल बीमा की बैठक में सभी कर्मचारियों को जनपद के अंतर्गत न्याय पंचायत स्तर पर सामाजिक दूरी का पालन करते हुए ही विभागीय गतिविधियां संचालित करने के आदेश दिए गए हैं। कहा कि कार्यालय में कर्मचारी अनिवार्य रूप से मास्क व सैनिटाइजर का उपयोग करते हुए ही कार्यों का संपादन कर रहे हैं।

Related Post