Latest News

उप्र में नवनियुक्त 31277 शिक्षकों को स्कूलों में तैनाती 30 सितम्बर 2019 की छात्र संख्या के मुताबिक दी जाएगी।


31277 परिषदीय शिक्षकों की तैनाती अब ऑनलाइन ही होगी

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

नवनियुक्त 31277 शिक्षकों को स्कूलों में तैनाती 30 सितम्बर 2019 की छात्र संख्या के मुताबिक दी जाएगी।इसमें पहली वरीयता महिला व विकलांगों को दी जाएगी।ऑनलाइन के अलावा अन्य किसी भी तरीके से पदस्थापन नहीं किया जाएगा। बेसिक शिक्षा महानिदेशक विजय किरन आनंद ने बेसिक शिक्षा अधिकारियों के साथ ऑनलाइन बैठक कर निर्देश दिए हैं।31277 अभ्यर्थियों को 30 अक्टूबर तक तैनाती दी जानी है।उन्होंने चेतावनी दी कि कई जिलों से अपात्र अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र देने की शिकायतें आई हैं।इस तरह तैनाती होगी।प्रेरणा पोर्टल पर ऑनलाइन तैनाती का सॉफ्टवेयर है, यहीं से तैनाती की कार्रवाई की जाएगी।सबसे पहले मेरिट के मुताबिक अभ्यर्थियों की सूची तैयार होगी।पदास्थापन के लिए स्कूलवार रिक्तियों की सूची चस्पा की जाएगी।जहां अभ्यर्थी बैठेंगे वहां प्रोजेक्टर पर प्रदर्शित की जाएगी।दिव्यांग व महिला अध्यापकों से पहले विकल्प लिए जाएंगे, इसके बाद पुरुष अध्यापकों से विकल्प लिए जाएंगे।तैनाती का आदेश तुंरत अभ्यर्थी को दिया जाएगा।

Related Post