Latest News

कल की गिरावट पर बंद होने के बाद आज शेयर बाजार बढ़त के साथ बंद


40500 के पार बंद हुआ Sensex, कोटक बैंक के शेयर चढ़े|

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

कल की गिरावट पर बंद होने के बाद आज शेयर बाजार बढ़त के साथ बंद हुए। बीएसई का सेंसेक्स 376.60 अंक की बढ़त के साथ 40,522.10 और एनएसई निफ्टी 121.65 अंक मजबूत होकर 11,889.40 अंक पर बंद हुआ। इंडसबैंक खरीदने की खबरों के बीच आज कोटक बैंक के शेयर 12 फीसदी चढ़े। हालांकि, इंडसएंड बैंक ने खरीदने वाली बात का खंडन किया है।सुबह सेंसेक्स 43 अंकों की तेजी के साथ 40188.84 और निफ्टी 15.80 अंकों की बढ़त के साथ 11,783 के स्तर पर खुला लेकिन कुछ समय बाद रिलायंस इंडस्ट्रीज, आईसीआईसीआई बैंक और इंफोसिस जैसी बड़ी कंपनियों के गिरावट के कारण सेंसेक्स में 100 अंक से अधिक की गिरावट आई। वैश्विक बाजारों की गिरावट का भी घरेलू स्तर पर दबाव देखने को मिला।

Related Post