Latest News

उप्र में साधारण बसों के टिकट बुक करने की दी जाएगी सुविधा: अशोक कटारिया


उत्तर प्रदेश के परिवहन मंत्री अशोक कटारिया ने कहा कि डिजिटल इंडिया के तहत परिवहन विभाग के अधिकारी कार्यों को ऑनलाइन करने के बाद अब उत्तर प्रदेश सरकार परिवहन निगम (रोडवेज)की भी कई सुविधाओं को डिजिटल करने वाली है।

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

उत्तर प्रदेश के परिवहन मंत्री अशोक कटारिया ने कहा कि डिजिटल इंडिया के तहत परिवहन विभाग के अधिकारी कार्यों को ऑनलाइन करने के बाद अब उत्तर प्रदेश सरकार परिवहन निगम (रोडवेज)की भी कई सुविधाओं को डिजिटल करने वाली है।लोगों को घर बैठे ही साधारण बसों के टिकट बुक करने की सुविधा जल्द दी जाएगी।दिव्यांग महिला व पुरुष को आत्मनिर्भर बनाने के लिए 100 बस अड्डों पर स्टाल आवंटित किए जाएंगे।परिवहन विभाग और रोडवेज में हजारों की संख्या में कर्मियों और अधिकारियों की भर्ती कर कार्यप्रणाली में तेजी लाई जाएगी।बातचीत में उन्होंने कहा कि परिवहन विभाग की करीब 15 सेवाएँ ऑनलाइन होने से कोरोना काल में लोगों को काफी सहूलियत हुई।

Related Post