Latest News

पौड़ी सीओ वन्दना वर्मा तथा एआरटीओ राजेन्द्र विराटिया द्वारा संयुक्त चैकिंग अभियान चलाया गया।


जनपद में कोविड-19 संक्रमण के दृष्टिगत जन-जागरूकता अभियान के तहत आज बुआखाल में उपजिलाधिकारी श्याम सिंह राणा, सीओ वन्दना वर्मा तथा एआरटीओ राजेन्द्र विराटिया द्वारा संयुक्त चैकिंग अभियान चलाया गया।

रिपोर्ट  - à¤…ंजना भट्ट घिल्डियाल

पौड़ी/दिनांक 28 अक्टूबर, 2020, जनपद में कोविड-19 संक्रमण के दृष्टिगत जन-जागरूकता अभियान के तहत आज बुआखाल में उपजिलाधिकारी श्याम सिंह राणा, सीओ वन्दना वर्मा तथा एआरटीओ राजेन्द्र विराटिया द्वारा संयुक्त चैकिंग अभियान चलाया गया। टीम द्वारा वाहनों में क्षमता से अधिक यात्री न बैठाने, वाहनों को नियमित रूप से सैनिटाइज करने, अनिवार्य रूप से मास्क का उपयोग करने के निर्देश दिये गये। साथ ही टीम द्वारा त्यौहार सीजन के चलते वाहनों में खाद्य पदार्थों का भी निरीक्षण किया गया। उपजिलाधिकारी ने कहा कि कोविड-19 संक्रमण के रोकथाम एवं बचाव हेतु चैकिंग अभियान नियमित रूप से चलाये जाते रहेंगे। अभियान के तहत परिवहन विभाग द्वारा आज मोटरयान अधिनियम में 25 वाहनों के चालान तथा 08 चालान मास्क न पहनने के अभियोग में किये गये। मास्क न पहनने पर संबंधितों से 200-200 रूपये अर्थदण्ड के रूप में वसूल किये गये तथा उन्हें मास्क वितरित किये गये। इस मौके पर टीम के साथ पुलिस कर्मी व परिवहन कर्मी भी मौजूद थे।

Related Post