Latest News

दिव्यांगों की मदद के लिए के लिए समाज के लोग जागरूक हो,-रीता चमोली


आज स्पर्श कार्यालय में स्पर्श गंगा परिवार ने दिव्यांगों की मदद के लिए के लिए समाज के लोग जागरूक हो, इस विषय पर गोष्ठी आयोजित की ।

रिपोर्ट  - à¤†à¤² न्यूज़ भारत,हरिद्वार।

आज स्पर्श कार्यालय में स्पर्श गंगा परिवार ने दिव्यांगों की मदद के लिए के लिए समाज के लोग जागरूक हो, इस विषय पर गोष्ठी आयोजित की । और दिव्यांगों को निःशुल्क व्हील चेयर वितरित की गई,,गोष्ठी में रीता चमोली ने कहा कि मनुष्य शरीर से दिव्यांग नहीं होता बशर्ते अगर वह दिमाग से दिव्यांग ना हो। ऐसे बच्चों की सेवा करना हर मनुष्य के वश की बात नहीं होती। समाज के सभी लोगो को जागरूक होना चाहिए,मनु रावत ने कहा कि दिव्यांग बच्चों की सेवा करने से जो आनंद प्राप्त होता है वह किसी और कार्य को करने में नहीं मिलता। बिमला ढोडियाल ने दिव्यांगों को सरकार की ओर से मिलने वाली सुविधाओं के बारे में भी जानकारी दी। और कहा कि दिव्यांग बच्चों में छुपी प्रतिभा देखकर वे हैरान हैं चंदेल ने कहा कि मां गंगा हमे परोपकार सिखाती है,हमे ,,हमेशा सेवाभाव से लोगो का सहयोग करना चाहिए,,गोष्ठी में,मनप्रीत, रेणु शर्मा जी,अंशु, शीतल ,रजनीश , रूबी जी उपस्थित थे

Related Post