Latest News

कानून के खिलाफ काम करने वाले को उसी कानून में दंड का प्रावधान:एड0चंद्रभान


हेमवती नंदन बहुगुणा विश्वविद्यालय के राजनीतिक विज्ञान विभाग द्वारा कानून की व्यवहारिक जानकारी विषय पर परिचर्चा का आयोजन किया गया।

रिपोर्ट  - à¤…ंजना भट्ट घिल्डियाल

श्रीनगर । हेमवती नंदन बहुगुणा विश्वविद्यालय के राजनीतिक विज्ञान विभाग द्वारा कानून की व्यवहारिक जानकारी विषय पर परिचर्चा का आयोजन किया गया। इस विषय में व्याख्यान देने के लिए मुख्य वक्ता एडवोकेट चंद्रभान तिवारी थे परिचर्चा की शुरुआत विभाग अध्यक्ष प्रोफेसर एमएम सेमवाल ने की उन्होंने कहा कि जागरूक नागरिक को कानून की सामान्य जानकारी होनी चाहिए हमें कानूनों का सम्मान व पालन करना चाहिए तभी सरकार बेहतर तरीके से काम करती है । मुख्य वक्ता एडवोकेट चंद्रभान तिवारी ने f.i.r. जमानत गिरफ्तारी व अन्य सामान्यतः कानूनों की जानकारी दी उन्होंने कहा है कि कानूनों की जानकारी भारत में रहने वाले प्रत्येक भारतीय नागरिक को होनी चाहिए हमारा संविधान ही सारे कानूनों का मूल है संविधान प्रत्येक नागरिक को सम्मान, सामाजिक, आर्थिक व राजनीतिक स्वतंत्रता प्रदान करता है। कानून के खिलाफ काम करने वाले को उसी कानून में दंड का प्रावधान दिया गया है। मुख्य वक्ता ने पुलिस थाने, मजिस्ट्रेट व उच्च न्यायालय की भूमिका को अपराधों के संदर्भ में स्पष्ट किया इस परिचर्चा का संचालन शोध छात्रा मनस्वी सेमवाल ने किया कार्यक्रम में भाग लेने वाले डॉ मनीष मिश्रा, डॉ गिरीश भट्ट, गौरव डिमरी,शिवानी पांडे, ममता उपरेती, प्रेरणा,वर्षा शोध छात्रों व स्नातक छात्र मौजूद रहे।

Related Post