Latest News

देश में कोरोना वायरस के दैनिक मामलों में गिरावट के बाद पिछले दो दिनों से बढ़ोतरी हो रही


देश में फिर बढ़ने लगे कोरोना के मामले,देश में अब तक 80,40,203 लोग संक्रमित,पिछले 24 घंटे में मिले करीब 50 हजार नए मरीज|

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

देश में कोरोना वायरस के दैनिक मामलों में गिरावट के बाद पिछले दो दिनों से बढ़ोतरी हो रही है।बुधवार की तुलना में गुरुवार को कोविड-19 के नए मामलों की संख्या बढ़ी है।बुधवार को जहां 43,893 नए मामले सामने आए थे।वहीं पिछले 24 घंटे में संक्रमण के 49,881 मामले दर्ज किए गए हैं।इसके अलावा देश में कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 73 लाख के ऊपर पहुंच गई है।वायरस के कारण 517 लोगों की मौत हुई है।कोविड-19 के चलते अब तक देश में 80,40,203 लोग संक्रमित हो चुके हैं।मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार,अब तक देश में 73 लाख से अधिक मरीज वायरस से ठीक हुए हैं।कोरोना से उबरने वाले मरीजों की संख्या बढ़कर 73,15,989 हो गई है।पिछले 24 घंटे में 56,480 मरीजों ने वायरस को मात दी है और इलाज के बाद अस्पताल से अपने घर लौटे हैं।देश में सक्रिय मरीजों की संख्या 6,10,803 है।वहीं, कोविड-19 के चलते अब तक देश में 1,20,527 मरीजों की मौत हो चुकी है।

Related Post