Latest News

महामारी के कारण बुजुर्गों के मानसिक स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ा है


कोरोना महामारी के कारण बुजुर्गों के मानसिक स्वास्थ्य पर पड़ा बुरा असर|

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

महामारी के कारण बुजुर्गों के मानसिक स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ा है।वायरस से सबसे ज्यादा इन्हें खतरा है तो दूसरा घर की आर्थिक स्थिति बिगड़ने से वे चिंतित भी हैं।नतीजतन हर 10 में से एक बुजुर्ग को मानसिक स्वास्थ्य संबंधी परेशानी हो रही है।मानसिक स्वास्थ्य प्रभावित होने से उनका शरीर और भावनात्मक स्वास्थ्य खराब होने का खतरा कई गुना बढ़ गया है।एम्स दिल्ली के मनोरोग विभाग के प्रोफेसर राजेश सागर बताते हैं कि महामारी के कारण स्वास्थ्य सेवाओं के साथ आर्थिक व्यवस्था को बड़ा नुकसान हुआ है।इसका सीधा असर देश के औसतन हर घर पर पड़ा है।किसी घर में किसी की नौकरी चली गई है तो कई परिवार ऐसे हैं जो आधे वेतन पर घर का खर्च, बच्चों की पढ़ाई, ईएमआई और घर के बुजुर्गों की दवा का खर्च जैसे तैसे उठा रहे हैं यह तनाव का अहम कारण है।बुजुर्ग घर और परिस्थिति को लेकर चिंतित रहते हैं पर चाहकर भी वह कुछ नहीं कर सकते।ऐसे में उन्हें अनिद्रा , घबराहट उदासी, पैनिक अटैक, रात को डरावने सपने आदि जैसी तकलीफ हो सकती है।घर परिवार की चिंता से उनका मानसिक स्वास्थ्य बिगड़ सकता है।

Related Post