Latest News

जमीन आवंटित कराने की मांग को लेकर 96 लघु व्यापारियों ने प्रदेशाध्यक्ष बंशीधर को ज्ञापन सौंपा


लघु व्यापारिक सेवा समिति के पदाधिकारियों ने आज प्रेस क्लब हरिद्वार में आयोजित उतराखंड बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत की प्रेस वार्ता के दौरान एक ज्ञापन सौंपकर सुप्रीम कोर्ट के आदेश दिनांक 27 नवम्बर 2015 का पालन कराने हेतु वैकल्पिक स्थान देने की मांग की है।

रिपोर्ट  - à¤µà¥‡à¤¦ प्रकाश चौहान

हरिद्वार, (30 अक्टूबर,2020) लघु व्यापारिक सेवा समिति के पदाधिकारियों ने आज प्रेस क्लब हरिद्वार में आयोजित उतराखंड बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत की प्रेस वार्ता के दौरान एक ज्ञापन सौंपकर सुप्रीम कोर्ट के आदेश दिनांक 27 नवम्बर 2015 का पालन कराने हेतु वैकल्पिक स्थान देने की मांग की है। प्रदेशाध्यक्ष को सौंपे गए ज्ञापन में कहा गया है कि पिछले 10 वर्षों से चित्रा टाकिज रेलवे रोड हरिद्वार के उजाड़े गए 96 खोखाधारकों के लिए सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बावजूद भी अभी तक कोई वैकल्पिक व्यवस्था नहीं की गयी है। वहीं दूसरी ओर समिति के पदाधिकारी विगत वर्षों से नगर निगम हरिद्वार के अधिकारियों सहित उत्तराखंड के मुख्यमंत्री, डीएम, सिटी मजिस्ट्रेट, कुंभ मेलाधिकारी, मुख्य सचिव उत्तराखंड सरकार आदि से गुहार लगा चुके हैं, लेकिन अभी तक इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया गया है, जबकि नगर निगम हरिद्वार ने पिटीशनर्स से 32 लाख रुपये भी जमा करा रखे हैं और इसके अलावा 500 रुपये प्रतिमाह के हिसाब से 6 माह का किराया भी बिना विकल्प दिए एडवांस जमा कराया हुआ है। 96 लघु व्यापारियों ने नगर निगम पर भी बार-बार गुमराह करने का आरोप लगाया है, साथ ही नगर निगम हरिद्वार द्वारा सुप्रीम कोर्ट के आदेशों की अवहेलना का भी आरोप लगाया। 96 लघु व्यापारियों ने अपने परिवार का भरण-पोषण की गुहार लगाते हुए सुप्रीम कोर्ट के आदेश के पालन करने हेतु जल्द ही जमीन आवंटित कराने की मांग की है। ज्ञापन देने वालों में मुख्य रूप से अध्यक्ष चोखेलाल, तिलकराज, दीपक अरोडा, अशोक चड्ढा, रामनाथ, बलवीर सिंह चौहान आद‌ि मौजूद रहे।

Related Post