Latest News

सर्वोदय केन्द्र गोपेश्वर में चार दिवसीय बल्र्ड वाचिंग कार्यक्रम का समापन


चमोली जनपद प्राकृतिक सुन्दरता के साथ वन्य जीव और पक्षियों की विविधता के लिए अपनी अलग पहचान रखता है।

रिपोर्ट  - à¤…ंजना भट्ट घिल्डियाल

चमोली 31 अक्टूबर,2020, सर्वोदय केन्द्र गोपेश्वर में चार दिवसीय बल्र्ड वाचिंग कार्यक्रम के समापन अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करते हुए जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया ने कहा कि चमोली जनपद प्राकृतिक सुन्दरता के साथ वन्य जीव और पक्षियों की विविधता के लिए अपनी अलग पहचान रखता है। समय के साथ इसके जरिए रोजगार के बेहतर साधन तैयार किए जा सकते हैं। केदारनाथ वन्यजीव प्रभाग तथा सीपी भट्ट पर्यावरण विकास केन्द्र के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित चार दिवसीय बल्र्ड वाचिंग कार्यक्रम का शनिवार को समापन हुआ। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने प्रशिक्षण को सफलता पूर्वक पूरा करने वाले युवाओं को प्रमाण पत्र भी वितरित किए। जिलाधिकारी ने इस प्रशिक्षण में शामिल युवाओं को चार दिवसीय बल्र्ड वाचिंग प्रशिक्षण को सफलता पूर्वक पूरा करने पर बधाई दी। उन्होंने कहा कि इसके जरिए हम अपनी आजीविका को बेहतर बना सकते हैं। इसके लिए समन्वित प्रयास किए जाने की जरूरत है। उन्होंने प्रशिक्षण में शामिल युवाओं को आश्वतः किया कि इसके लिए जिला प्रशासन की ओर से हर संभव मदद दी जाएगी। कहा कि युवा अगर स्वप्रेरणा से इस दिशा में पहल करते हैं तो उन्हें बेहतर से बेहतर प्रशिक्षण दिलाने में जिला प्रशासन हर समय मदद के लिए तैयार मिलेगा। उन्होंने कहा कि बीस से पच्चीस युवाओं के दल को हम जल्द ही प्रशिक्षित गाइड के रूप में तैयार कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि प्रशिक्षित गाइड को इस क्षेत्र में पहचान दिलाने के प्रयास भी किए जाने चाहिए। चाहे वह सामान्य गाइड हो या प्रकृति अवलोकन से जुड़ा गाइड हो उनका प्रयास होगा कि प्रशिक्षित को पहचान मिले। उसे आईकार्ड और अलग से पहचान की व्यवस्था कराई जाएगी। इससे जहां इस क्षेत्र में भ्रमण करने वाले पर्यटकों को बेहतर सेवा मिलेगी वही पहचान मिलने से इस क्षेत्र में कार्य कर रहे युवाओं की आजीविका भी सवरेगी। उन्होंने रूद्रनाथ क्षेत्र में जल्द ही इस दिशा में संगठनात्मक प्रयास करने हेतु ग्रामीणों के सहयोग एवं इको समितियों के माध्यम से पहल करने के लिए हर संभव सहायता देने का अश्वासन भी दिया।

Related Post