Latest News

तीर्थ पुरोहितों के द्वारा स्कैप चैनल के शासनादेश को वापस लेने की माँग को लेकर आज धरने का बयालीसवें दिन


तीर्थ पुरोहितों के द्वारा स्कैप चैनल के शासनादेश को वापस लेने की माँग को लेकर चल रहा धरना आज बयालीसवें दिन में प्रवेश कर गया है |

रिपोर्ट  - 

आज दिनांक १ नवम्बर २०२० को तीर्थ पुरोहितों के द्वारा स्कैप चैनल के शासनादेश को वापस लेने की माँग को लेकर चल रहा धरना आज बयालीसवें दिन में प्रवेश कर गया है आज उपवास पर सौरभ गौतम व हिमांशु वशिष्ठ रीतिक कुमार ने अपने युवा साथियों के संग धरना स्थल पर पहुँच कर अपना समर्थन पत्र सौंपा व धरना स्थल पर चर्चा हुई के माँ गंगा जी का सम्मान वापस ना आ सके उसमें कौनसा षड्यंत्र हो रहा है कौन से लोग और कौन से अधर्मी षड्यंत्र कर रहे हैं ऐसा करना सनातन धर्म परम्परा पर बहुत बड़ा कुठाराघात है जो पुरोहितों को कष्ट हो रहा है क्योंकि कोई भी माँ के अपमान बर्दाश्त नहीं कर सकता और माँ गंगा तो जगत जननी हैं जिसमें सभी की आस्था है विश्वास है मात्र कुछ गाने चुने लोग माँ का अपमान कर रहे हैं वे लोग ध्यान रखें जब माँ अपना प्रकोप दिखाएँगी तो जिन के लिए ये लोग माँ गंगा का अपमान कर रहे हैं वे लोग भी बचा नहीं पाएँगे आज धरना स्थल पर अनिल कौशिक, सौरभ सिखौला, प्रदीप निगारे, सिविल चाकलान, बादल वशिष्ठ, नितिन पालीवाल, रीतिक कुमार संजय शर्मा, विजय प्रधान, सिद्धार्थ त्रिपाठी, डिम्पल निगारे, अभिषेक श्रीकुंज, अभिषेक वशिष्ठ, मनीष शर्मा, सुशीलदत्त चाकलान, मोहित गोस्वामी, हिमांशु वशिष्ठ, धीरज पचभैय्या, नवीन पचभैय्या, अनमोल कौशिक आदि पुरोहित मौजूद रहे।

Related Post