Latest News

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश में टीकाकरण अभियान का शुभारंभ


मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश में टीकाकरण अभियान का शुभारंभ करते हुए कहा कि शिशु स्वास्थ्य सुरक्षा को जनांदोलन बनाने की जरूरत है।

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश में टीकाकरण अभियान का शुभारंभ करते हुए कहा कि शिशु स्वास्थ्य सुरक्षा को जनांदोलन बनाने की जरूरत है। जब तक बचपन स्वस्थ और सुरक्षित नहीं होगा तब तक सुनहरे उत्तर प्रदेश का सपना साकार नहीं हो सकता। प्रदेश में शिशु मृत्यु दर में कमी आई है, पर हम इसे राष्ट्रीय औसत से नीचे लाने के लिए हर कोशिश करेंगे। टीकाकरण का कार्य बुधवार एवं शनिवार के साथ अब सोमवार को भी होगा।मुख्यमंत्री ने रविवार को अपने आवास पर कोविड संक्रमण काल में छूटे हुए बच्चों एवं गर्भवती महिलाओं के लिए समर्पित विशेष टीकाकरण अभियान, आयुष्मान भारत योजना तहत छूटे हुए लाभार्थियों को 'गोल्डन कार्ड' वितरण और टीबी मरीजों की खोज के विशेष अभियान का शुभारंभ कर रहे थे। उन्होंने कहा कि कोविड संक्रमण काल में बच्चों और गर्भवती महिलाओं के लिए ज़रूरी टीकाकरण का कार्य रुक गया था। अब अभियान चला कर इसे पूरा किया जाएगा। नवंबर 2020 से जनवरी 2021 तक चलने वाले इस विशेष अभियान में सभी ग्रामीण ब्लॉक-शहरी क्षेत्रों में लेफ्ट आउट एवं ड्रॉप आउट बच्चों का टीकाकरण किया जाएगा।

Related Post