Latest News

नवरात्र और दिवाली के लिए जमकर हुई खरीदारी से योगी सरकार की अक्तूबर में कमाई करीब 10 हजार करोड़ पहुंच गई है।


दशहरा, नवरात्र और दिवाली के लिए जमकर हुई खरीदारी से यूपी सरकार की कमाई पहुंची 10 हजार करोड़

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

कोरोना संक्रमण में गिरावट के साथ ही आर्थिक मोर्चे पर प्रदेश सरकार को राहत मिलनी शुरू हो गई है।दशहरा, नवरात्र और दिवाली के लिए जमकर हुई खरीदारी से योगी सरकार की अक्तूबर में कमाई करीब 10 हजार करोड़ पहुंच गई है।यह पिछले महीने से 1648 करोड़ रुपये ज्यादा है।कोरोना काल में पहली बार किसी माह में यूपी की कमाई 10 हजार करोड़ पहुंची है। अर्थव्यवस्था के रफ्तार पकड़ने से प्रदेश की विकास परियोजनाओं व योजनाओं को और गति मिलने की उम्मीद है।अनलॉक के बाद बाजार को रफ्तार देने की कोशिशों का नतीजा साफ नजर आ रहा है।सितंबर में सरकार को 8346.76 करोड़ रुपये की आय हुई थी।वहीं, अक्तूबर में होने वाली कमाई 9,995.02 करोड़ पहुंच गई जो 1648.26 करोड़ ज्यादा है।वैट, स्टांप-रजिस्ट्रेशन, वाहन कर, भूतत्व व खनिकर्म सहित सभी प्रमुख मदों में राजस्व प्राप्तियां बढ़ी हैं।हालांकि राज्य उत्पाद शुल्क में कुछ कमी सामने आई है।

Related Post