Latest News

उत्तर प्रदेश के बहुचर्चित हाथरस कांड की इलाहाबाद हाई कोर्ट की लखनऊ बेंच में सुनवाई पूरी


हाथरस मामले में इलाहाबाद हाई कोर्ट की लखनऊ बेंच में सुनवाई पूरी, आदेश सुरक्षित|

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

उत्तर प्रदेश के बहुचर्चित हाथरस कांड की इलाहाबाद हाई कोर्ट की लखनऊ बेंच में सुनवाई पूरी हो गई। कोर्ट ने सभी पक्षों को सुनने के बाद फैसला सुरक्षित कर लिया है। अब मामले की अगली सुनवाई 25 नवंबर को है।न्यायमूर्ति पंकज मित्तल और न्यायमूर्ति राजन रॉय की खंडपीठ में सुनवाई के दौरान एडीजी लॉ एंड आर्डर प्रशांत कुमार, सचिव गृह विभाग तरुण गाबा, हाथरस के तत्कालीन एसपी विक्रांत वीर हाजिर हुए।इलाहाबाद हाई कोर्ट की लखनऊ खंडपीठ ने इससे पहले 12 अक्टूबर को सुनवाई के दौरान हाथरस में परिवार की मर्जी के बिना रात में मृतका का अंतिम संस्कार किए जाने पर तीखी टिप्पणी की थी। कोर्ट ने कहा था कि बिना धार्मिक संस्कारों के युवती का दाह संस्कार करना पीड़ित, उसके स्वजन और रिश्तेदारों के मानवाधिकारों का उल्लंघन है। इसके लिए जिम्मेदारी तय कर कार्रवाई करने की आवश्यकता है। कोर्ट ने इस मामले में मीडिया, राजनीतिक दलों व सरकारी अफसरों की अतिसक्रियता पर भी नाराजगी प्रकट करते हुए उन्हें इस मामले में बेवजह बयानबाजी न करने की हिदायत भी दी थी।

Related Post