Latest News

पौड़ी में प्रभारी जिलाधिकारी/मुख्य विकास अधिकारी ने संबंधित जनपद स्तरीय अधिकारियों के साथ बैठक ली।


राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों के संबंध में आज विकास भवन सभागार, पौड़ी में प्रभारी जिलाधिकारी/मुख्य विकास अधिकारी आशीष भटगांई ने संबंधित जनपद स्तरीय अधिकारियों के साथ बैठक ली।

रिपोर्ट  - à¤…ंजना भट्ट घिल्डियाल

पौड़ी/दिनांक 03 नवम्बर, 2020, 09 नवम्बर, 2020 को राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों के संबंध में आज विकास भवन सभागार, पौड़ी में प्रभारी जिलाधिकारी/मुख्य विकास अधिकारी आशीष भटगांई ने संबंधित जनपद स्तरीय अधिकारियों के साथ बैठक ली। बैठक में शासनादेशानुसार निर्णय लिया गया कि 07 नवम्बर, 11 नवम्बर, 2020 तक सभी राजकीय भवनों, पर्यटक आवास गृह, जी.एम.वी.एन को प्रकाशमान किया जायेगा। राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर प्रातः 08ः00 बजे शहीद स्मारकों में शहीदों को माल्यार्पण/पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की जायेगी। मुख्य विकास अधिकारी ने जनपद के अन्तर्गत समस्त अधिशासी अधिकारी नगरपालिका/नगर पंचायत को निर्देशित किया कि अपने-अपने क्षेत्रान्तर्गत विशेष सफाई अभियान चलाकर प्लास्टिक कूड़ा एकत्रित कर निस्तारण करवाना सुनिश्चित करें। वहीं समस्त विभागाध्यक्ष/कार्यालयाध्यक्ष को भी निर्देशित किया कि अपने-अपने कार्यालयों में विशेष सफाई अभियान चलाना सुनिश्चित करें। जिला पूर्ति अधिकारी ने बताया कि स्थापना दिवस के अवसर उनके विभाग द्वारा पी.वी.सी. कार्ड का शुभारम्भ कर वितरण किया जाना अपेक्षित है। इसी प्रकार सूचना विभाग द्वारा भी अवगत कराया गया कि इस अवसर जिला सूचना कार्यालय द्वारा प्रकाशित विकास पुस्तिका 2019-20 का विमोचन किया जाना अपेक्षित है। इस पर मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि सभी विभाग जिनके द्वारा राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर जो भी कार्यक्रम आयोजित किये जाने होें, उसकी सूची पूर्व में ही उपलब्ध करा दें। मुख्य विकास अधिकारी ने कोविड-19 के दृष्टिगत सभी विभागों को आईसीई एक्टीविटी के तहत अधिक से अधिक लोगों को जन-जागरूक करने के निर्देश दिये। कहा कि सभी विभाग अपने-अपने कार्यालयों में थर्मल स्केनिंग करवाने के निर्देश दिये। उन्होंने सभी विभाग को निर्देशित किया कि कोविड-19 के तहत पोस्टर, बैनर, स्टीकर, होर्डिंग्स, शुभकामना संदेश आदि के माध्यम से जन-जागरूकता अभियान चलाते रहें।

Related Post