Latest News

केंद्र सरकार ने इमर्जेंसी क्रेडिट लाइन गारंटी स्कीम का समय सीमा 30 नवंबर तक के लिए बढ़ा दी है।


केंद्र सरकार ने इमर्जेंसी क्रेडिट लाइन गारंटी स्कीम का समय सीमा 30 नवंबर तक के लिए बढ़ा दी है।वित्त मंत्रालय की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक अब तक इस स्कीम के तहत 2.03 लाख करोड़ रुपये का कर्ज स्वीकृत किया जा चुका है|

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

केंद्र सरकार ने इमर्जेंसी क्रेडिट लाइन गारंटी स्कीम का समय सीमा 30 नवंबर तक के लिए बढ़ा दी है।वित्त मंत्रालय की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक अब तक इस स्कीम के तहत 2.03 लाख करोड़ रुपये का कर्ज स्वीकृत किया जा चुका है जिसमें से 1.48 लाख करोड़ रुपये का कर्ज दिया भी जा चुका है।स्कीम के तहत करीब 60.67 लाख कर्जदारों को ये फायदा मिला है।इस स्कीम की मियाद 31 अक्टूबर को ही खत्म हुई थी लेकिन कारोबारियों और गैरबैंकिंग वित्तीय संस्थाओं की तरफ से इसे और बढ़ाने की मांग की गई थी।फाइनेंस इंडस्ट्री डेवलपमेंट काउंसिल यानि एफआईडीसी ने इस बारे में वित्तमंत्री को चिट्ठी लिखकर समय सीमा दिसंबर आखिर तक बढ़ाने की मांग की थी।चिट्ठी में ये भी कहा गया था कर्ज स्वीकृत करने की तारीख 2 महीने और कर्ज देने की समय सीमा मार्च 2021 तक बढ़ाई जाए लेकिन इसे सिर्फ 30 नवंबर तक ही बढ़ाया गया है। स्वीकृत कर्ज 31 दिसंबर तक लिया जा सकेगा।केंद्र सरकार ने आत्मनिर्भर राहत पैकेज के तहत 3 लाख करोड़ रुपये के कर्ज ये स्कीम लॉन्च की थी जिसमें कर्ज की गारंटी सरकार ने ली है। जिसके तहत छोटे कारोबारी, कारोबारी प्रतिष्ठान, कारोबारी उद्देश्य से लिए गए निजी कर्ज और मुद्रा लोन लेने वाले लोगों को मौजूदा बकाया कर्ज पर 20 फीसदी अतिरिक्त कर्ज देने की व्यवस्था की गई थी।

Related Post