Latest News

उत्तर प्रदेश में कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन कराने के लिए अब दूसरे थानों की पुलिस भेजकर औचक जांच कराई जाएगी।


उत्तर प्रदेश में अब दूसरे थानों की पुलिस लागू कराएगी कोविड प्रोटोकॉल,मास्क न पहनने पर करेगी कार्रवाई|

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

उत्तर प्रदेश में कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन कराने के लिए अब दूसरे थानों की पुलिस भेजकर औचक जांच कराई जाएगी। मास्क न पहनने वालों से जुर्माना वसूला जाएगा। अगर क्षेत्र में अधिक संख्या में लोग बिना मास्क के मिलेंगे तो संबंधित क्षेत्र के पुलिसकर्मियों के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।क्षेत्र के चौकी इंचार्ज या थानेदार का परिचय भी आपको राहत नहीं दिला पाएगा। हाईकोर्ट ने हाल ही में लखनऊ, कानपुर नगर, प्रयागराज और वाराणसी में बड़ी संख्या में लोगों के मास्क न पहनने पर नाराजगी जाहिर करते हुए पुलिस अफसरों को इसका पालन कराने का निर्देश दिया था।डीजीपी हितेश चंद्र अवस्थी ने बताया कि मास्क न लगाने या फेस कवर न करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

Related Post