Latest News

सचिन ने बल्लेबाजों के लिए हेलमेट पहनने को अनिवार्य करने की मांग की है


सचिन ने की आईसीसी से अपील, बल्लेबाजों के लिए अनिवार्य हो हेलमेट पहनना|

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने आईसीसी (अंतरराष्टीय क्रिकेट परिषद) से बल्लेबाजों के लिए हेलमेट पहनने को अनिवार्य करने की मांग की है। सचिन ने अपने ट्विटर हैंडल पर आईपीएल के एक मैच का वीडियो शेयर किया, जिसमें विजय शंकर निकोलस पूरन के थ्रो से घायल होकर बीच मैदान पर गिर पड़े थे। सचिन ने वीडियो को शेयर करते हुए कहा कि ऐसी घटना काफी खतरनाक हो सकती है। सचिन ने अपने ट्विटर पर वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, 'खेल तेज होता जा रहा है, लेकिन यह सुरक्षित भी हैं? हाल में हमने एक ऐसी घटना देखी जो खतरनाक हो सकती थी।बल्लेबाजों के लिए हेलमेट पहनना अनिवार्य होना चाहिए। आईसीसी से इसे प्राथमिकता लेने की गुजारिश है।' सचिन के इस ट्वीट के बाद मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेले गए मैच में भी एक ऐसा ही सीन देखने को मिला, जब फील्डर का एक थ्रो सीथा मुंबई के बल्लेबाज धवल कुलकर्णी के हेलमेट पर जाकर लगा।हालांकि, धवल को इस थ्रो से ज्यादा चोटिल नहीं हुए।सचिन ने इस वीडियो को भी अपने ट्विटर पर शेयर किया है।

Related Post