Latest News

उत्तर प्रदेश में कोरोना के एक्टिव केसों की संख्या में तेजी से हो रही गिरावट के बीच बुधवार का दिन भी काफी राहत भरा रहा।


उत्तर प्रदेश में संक्रमितों के साथ घट रहीं कोरोना से मौतें,आज 2204 नए मरीज मिले

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

उत्तर प्रदेश में कोरोना के एक्टिव केसों की संख्या में तेजी से हो रही गिरावट के बीच बुधवार का दिन भी काफी राहत भरा रहा। लंबे समय बाद लगातार दूसरे दिन प्रदेश में कोरोना से मरने वालों की संख्या काफी कम रही। बुधवार को प्रदेश में 16 कोरोना संक्रमितों की मौत हो गई जबकि एक दिन पूर्व यह संख्या 13 थी। यह संख्या महीने भर पूर्व एक दिन में 70 के आसपास हुआ करती थी। बीते 24 घंटे में 2204 केस मिले।प्रमुख सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य आलोक कुमार ने बताया कि प्रदेश में बीते एक दिन में कुल 1,46,995 सैंपल की जांच की गई जबकि प्रदेश में अब तक कुल 1,54,54,280 सैंपल की जांच की जा चुकी है। पिछले 24 घंटे में कोरोना से संक्रमित 2204 नए मामले आए हैं। प्रदेश में 22,676 कोरोना के एक्टिव मामले हैं। एक्टिव मामलो में निरन्तर गिरावट हो रही है।

Related Post