Latest News

नवरात्रि के पहले दिन हरिद्वार के शीतला माता और मनसा देवी मंदिर में विशेष पूजा अर्चना


दिर पहुंचने शुरू हो गए और उन्होंने फूल मालाओं ,पान ,सुपारी, धूप ,कपूर फूल फल और नैवेद्य चढ़ाकर मां शीतला का अभिषेक किया। शीतला माता मंदिर को भव्य रूप से सजाया गया।गुब्बारों फूलों की लड़ियों बिजली की लड़ियों से पूरे मंदिर को अति सुंदर तरीके से सजाकर भव्य रूप दिया गया । मंदिर में सुबह से ही भक्तों की भारी भीड़ लगी हुई है ।मंदिर में पंचामृत से देविका अभिषेक किया गया सती शिव जी की पहली पत्नी थी । यह उनका जन्म स्थान है और कनखल सती कुंड क्षेत्र को 52 शक्तिपीठों का उद्गम स्थल माना जाता है। सती ने कनखल के दक्षेश्वर महादेव मंदिर के क्षेत्र में बने हुए यज्ञशाला में कूदकर कर आत्मदाह कर लिया था ।

रिपोर्ट  - 

शारदीय नवरात्रि के पहले दिन आज हरिद्वार तीर्थ नगरी में सती के जन्म स्थल शीतला माता मंदिर कनखल में सुबह तड़के से मां के भक्त मंदिर पहुंचने शुरू हो गए और उन्होंने फूल मालाओं ,पान ,सुपारी, धूप ,कपूर फूल फल और नैवेद्य चढ़ाकर मां शीतला का अभिषेक किया। शीतला माता मंदिर को भव्य रूप से सजाया गया।गुब्बारों फूलों की लड़ियों बिजली की लड़ियों से पूरे मंदिर को अति सुंदर तरीके से सजाकर भव्य रूप दिया गया । मंदिर में सुबह से ही भक्तों की भारी भीड़ लगी हुई है ।मंदिर में पंचामृत से देविका अभिषेक किया गया सती शिव जी की पहली पत्नी थी । यह उनका जन्म स्थान है और कनखल सती कुंड क्षेत्र को 52 शक्तिपीठों का उद्गम स्थल माना जाता है। सती ने कनखल के दक्षेश्वर महादेव मंदिर के क्षेत्र में बने हुए यज्ञशाला में कूदकर कर आत्मदाह कर लिया था । क्योंकि उनके पिता राजा दक्ष ने इस यज्ञ में उनके पति का अपमान किया था। सती के शव को देखकर भगवान शिव शोक मग्न हो गए। उन्हें इस व्यक्ति भाव से मुक्ति प्रदान करने के लिए भगवान विष्णु ने अपने सुदर्शन चक्र से सती के शव के 52 टुकड़े थे । जहां जहां उनके शव के टुकड़े गिरे । उन्होंने स्थानों पर शक्ति पीठ बनी। 52 शक्तिपीठों में 51 शक्ति पीठ भारत में और 1 शक्तिपीठ नेपाल में स्थित है। इसलिए कनखल सती के जन्म स्थल और दक्षेश्वर क्षेत्र को 52 शक्तिपीठों का उद्गम स्थल माना जाता है। नवरात्रों के अवसर पर हरिद्वार के सभी मंदिरों मनसा देवी, चंडी देवी,मायादेवी, अंजनादेवी,सुरेश्वरिदेवी मंदिरों में दर्शनों के लिए भक्तों का तांतां लगा रहा।

Related Post