Latest News

पिछले कुम्भ में बने नालों की हरिद्वार रानीपुर मोड़ पर मकानों में आई दरारों ने भ्रष्टाचार की पोल खोल दी ..


हरिद्वार पुराने रानीपुर मोड़ से टिबरी जाने वाले मार्ग पर बनी बिल्डिंग जमीन में घुसने लगी हैं |

रिपोर्ट  - à¤°à¤¾à¤®à¥‡à¤¶à¥à¤µà¤° गौड़

हरिद्वार पुराने रानीपुर मोड़ से टिबरी जाने वाले मार्ग पर बनी बिल्डिंग जमीन में घुसने लगी हैं | इसका पता जब लगा जब डॉक्टर स्वरूप ने अपने घर के आगे बने नाले क चैंबर खोल कर देखा फिर सच्चाई सामने आ गई| पिछले कुंभ में बनाए गए नाले की भ्रष्टाचारी की पोल नाले के ढक्कन खोलने से सामने आ गई| यह नाले पिछले कुंभ में बनाए गए थे जो भ्रष्टाचारी कर बनाये गए थे| नालों की दोनों दीवारों को खड़ा करके प्लास्तर तो कर दिया गया था लेकिन नीचे की कंक्रीट और बेसमेंट बनाना ठेकेदार भूल गए थे| जिसका खामियाजा वहां की रहने वाली जनता भर रही है| उनके मकान धीरे-धीरे नीचे घुसने लगे हैं और मकानों में जगह-जगह दरारें आ गई हैं डॉक्टर सिंघल व डॉक्टर स्वरूप ने बताया कि यह नाला पिछले कुंभ में बनाया गया था लेकिन लोक निर्माण विभाग व प्रशासन की लापरवाही की वजह से या यह कहै कि भ्रष्टाचारी की वजह से किसी अधिकारी, इंजीनियर ने इसका निरीक्षण तक नहीं किया पैसे बचाने के चक्कर में ठेकेदार ने नाले की दो दीवारें बनाकर व नाले को ढककर ठेकेदार तो चले गए लेकिन उसका खामियाजा हमें भुगतना पड़ रहा है | सरकार काम तो कराती हैं लेकिन कमीशन खोरी के चक्कर में यह काम कराना ना कराना एक जैसा ही है यह कमीशन खोरी एवं भ्रष्टाचारी के चलते कार्य के मापदंडों का ध्यान नहीं रखा जाता जिसकी वजह से खामियाजा जनता को भुगतना पड़ता है।

Related Post