Latest News

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्याज की स्टॉक लिमिट तय करने के निर्देश


मुख्यमंत्री योगी ने प्याज भंडारण की सीमा तय करने के दिए निर्देश, जल्द जारी होगी अधिसूचना

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

उत्तर प्रदेश में वाजिब दाम पर प्याज की उपलब्धता सुनिश्चित करने और जमाखोरी पर सख्ती के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्याज की स्टॉक लिमिट तय करने के निर्देश दिए हैं।प्रदेश सरकार जल्द ही इस संबंध में अधिसूचना जारी करेगी।इसके मुताबिक खुदरा व्यापारी दो मीट्रिक टन तक और थोक व्यापारी अधिकतम 25 मीट्रिक टन तक प्याज ही स्टोर कर रख सकेंगे।यह सीमा दिसंबर अंत तक लागू रहेगी।मुख्यमंत्री कार्यालय ने ट्वीट कर यह जानकारी दी है।इससे पहले 23 अक्तूबर को केंद्र सरकार ने इस संबंध में एडवाइजरी जारी की थी।स्टॉक लिमिट लागू करने से पहले व्यापारियों को तीन दिन का समय दिया जाएगा।व्यापारियों को छंटाई और पैकिंग का काम तीन दिन में पूरा कर लेना होगा।उसके बाद स्टॉक की सीमा लागू होगी। प्रदेश के कुछ जिलों में प्याज की कीमतों में अचानक आई तेजी को नियंत्रित करने के लिए मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए हैं।

Related Post