Latest News

28वें दिन भी जारी रहा देवभूमि सिविल सोसायटी का धरना


राज्य के पर्वतीय क्षेत्रों में शराब कारखाने लगाए जाने के विरोध में आंदोलन कर रही देवभूमि सिविल सोसायटी का धरना 28वें दिन भी जारी रहा।

रिपोर्ट  - 

हरिद्वार, 29 सितम्बर। राज्य के पर्वतीय क्षेत्रों में शराब कारखाने लगाए जाने के विरोध में आंदोलन कर रही देवभूमि सिविल सोसायटी का धरना 28वें दिन भी जारी रहा। स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी परिवार समिति के सदस्यों ने देवपुरा चैक स्थित धरना स्थल पर धरने को अपना समर्थन दिया। इस दौरान जितेंद्र रघुवंशी ने कहा कि देवभूमि में हिमालय व गंगा की रक्षा के लिए चल रहा आंदोलन अवश्य ही रंग लाएगा। देवभूमि में शराब कारखाने किसी भी सूरत में नहीं लगने चाहिए। सरकार को राज्यवासियों की भावनाओं का सम्मान अवश्य करना चाहिए। वरिष्ठ कांग्रेसी नेत्री बीना कपूर ने अपना समर्थन देते हुए कहा कि शराब में कई तरह की बुराईयां छुपी हुई हैं। शराब अपराध को बढ़ावा देने के साथ साथ समाज को विघटन की और ले जाती है। युवाओं पर शराब का बुरा असर पड़ता है। उन्होंने राज्य के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत से अपील की कि शराब कारखाने हिमालय में नहीं लगने चाहिए। यह निर्णय तुरंत वापस लिया जाए। पंडित अधीर कौशिक व जेपी बड़ोनी ने कहा कि हिमालय व गंगा की रक्षा के लिए चल रहा धरना 28वें दिन में पहुंच चुका है। धर्मनगरी के लोगों को समर्थन भी धरने को मिल रहा है। सरकार को अपना निर्णय वापस लेना चाहिए। हिमालय में शराब कारखाने लगेंगे तो जल, जंगल, जमीन दूषित होंगी। पर्यावरण पर भी बड़ा खतरा बन जाएगा। उन्होंने कहा कि यह आंदोलन जब तक जारी रहेगा तब तक सरकार शराब कारखाने के निर्णय को वापस नहीं लेती है। कमल शर्मा व संग्राम सिंह नेगी, ललित कुमार, राकेश शर्मा आदि ने भी शराब कारखानों को बंद करने की मांग की और कहा कि उत्तराखण्ड वासियों की भावनाओं का सम्मान प्रदेश सरकार को करना चाहिए। हिमालय में शराब कारखाने लगेंगे तो मां गंगा की पवित्रता भी नष्ट होगी। देवभूमि में शराब कारखाने लगाए जाने की नीति सरासर गलत है। सरकार को प्रदेश भर में शराब बंदी की घोषणा करनी चाहिए। शराब कारखाने लगाए जाने की नीति किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इस अवसर पर सुनील प्रजापति, रोहित शर्मा, कथा व्यास पवन कृष्ण शास्त्री, विशाल गर्ग, आवेश सिंह चैहान, मनोज शर्मा, अश्विनी सैनी, उमेश सैनी, रोहित शर्मा, धीरज कुमार, नमन मिश्रा, अंकित मिश्रा, विक्रम ठाकुर, शुभम गौतम, छोटू शर्मा, अशोकानन्द महाराज  28वें दिन क्रमिक अनशन पर रहे।

Related Post