Latest News

देश में सितंबर महीने की महंगाई दर शहरों के मुकाबले ग्रामीण इलाकों में बढ़ गई है।


देश में सितंबर महीने की महंगाई दर शहरों के मुकाबले ग्रामीण इलाकों में बढ़ गई|

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

देश में सितंबर महीने की महंगाई दर शहरों के मुकाबले ग्रामीण इलाकों में बढ़ गई है।आंकड़ों के मुताबिक शहरों के मुकाबले गांव में सब्जियां और तेल जैसी जरूरी चीजों के दाम में तेजी देखी जा रही है। वित्त मंत्रालय के आकलन के मुताबिक अच्छी खरीफ की फसल के बाद दिसंबर तक महंगाई धीरे-धीरे घटना शुरू हो जाएगी।अक्टूबर में जारी आंकड़ों के मुताबिक, सितंबर में उपभोक्ता मूल्य सूचकांक यानी सीपीआई आधारित महंगाई दर7.34% पर पहुंच गई थी।इसमें शहरी महंगाई7.26% और ग्रामीण महंगाई7.43% हो गई है सितंबर महीने में सब्जियों की महंगाई शहरी क्षेत्र में17.41% बड़ी थी, जबकि ग्रामीण इलाकों में22.71% बड़ी।यही नही तेल और घी जैसी चीजों की दर शहरी इलाकों में12.33 और ग्रामीण में13.99% महंगी हुई है। यह महंगाई सितंबर2019 की तुलना में इस साल बड़ी है

Related Post