Latest News

श्रीनगर में अत्याधुनिक सहकारी डेरी फॉर्म का 92.40 लाख की लागत के भवन का शिलान्यास किया।


राज्य मंत्री डाॅ. धन सिंह रावत ने आज श्रीनगर में राज्य समेकित सहकारी विकास परियोजना के अंतर्गत दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ लि. दुग्धशाला परिसर में 50 दुधारू पशुओं के अत्याधुनिक सहकारी डेरी फॉर्म का 92.40 लाख की लागत के भवन का विधिवत पूजा अर्जना कर शिलान्यास किया।

रिपोर्ट  - à¤…ंजना भट्ट घिल्डियाल

पौड़ी/दिनांक 07 नवम्बर, 2020 प्रोटोकाॅल एवं दुग्ध विकास, राज्य मंत्री डाॅ. धन सिंह रावत ने आज श्रीनगर में राज्य समेकित सहकारी विकास परियोजना के अंतर्गत दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ लि. दुग्धशाला परिसर में 50 दुधारू पशुओं के अत्याधुनिक सहकारी डेरी फॉर्म का 92.40 लाख की लागत के भवन का विधिवत पूजा अर्जना कर शिलान्यास किया। इस अवसर पर मा. मंत्री ने कहा कि उत्तराखंड सरकार राज्य के 7 हजार लोगो को 50 प्रतिशत अनुदान के साथ दुधारू गाय दे रही है, जिसके तहत प्रत्येक लाभार्थी को तीन दुधारू पशु दी जाएगी। उन्होंने कहा कि इस भवन निर्माण के बाद यहां पर पशुपालकों को सात दिन का डेयरी प्रशिक्षण दिया जाएगा। कहा कि यह उत्तराखंड का पहला प्रशिक्षण केंद्र होगा। मंत्री डाॅ. रावत ने कहा कि राज्य सरकार स्थानीय पशुपालको को प्रति लीटर दूध पर 4 रुपये का अनुदान दे रही। कहा कि वर्तमान समय मे चारापत्ती की समस्या को देखते हुए साइलेज और मक्का के उत्पादन पर भी जोर दिया जा रहा है, इससे पशुपालकों की चारा समस्या का समाधान होगा। उन्होंने कहा कि सरकार प्रदेश भर के बेरोजगारों के लिए 500 आँचल बूथ लगायेगी, इससे स्थानीय युवा 100 लीटर तक दूध बेच सकेंगे। उन्होंने कहा कि आँचल डेरी के माध्यम से दूध की शुद्धता को मापने के लिए लोगों को लैक्टोमीटर निःशुल्क वितरित किये जायेंगे। कहा कि सरकार पशुपालकों को डीप-फ्रीजर भी देगी। उन्होंने यह भी कहा कि आँचल डेरी परिसर के बाहर एक पेट्रोल पम्प भी खोला जाएगा। मंत्री डाॅ. रावत ने कहा कि इस भवन निर्माण के बाद यहां पर 50 उच्च नश्ल के दुधारू पशु रखे जाएंगे और एक गोबर गैस सयंत्र भी स्थापित किया जाएगा। कहा कि श्रीनगर नगर पालिका का उच्चीकरण कर नगर निगम बनाया जाएगा, जिसका क्षेत्र धारी देवी से बिलकेदार तक विस्तृत होगा, जो राज्य का पहला पर्वतीय नगर निगम होगा। उन्होंने कहा कि श्रीनगर में 52 बेड का हॉस्पिटल भी बनाया गया है। इस अवसर पर पशुपालकों को चैक तथा किट वितरित किये गये। इस अवसर पर विधायक पौड़ी मुकेश कोहली, जिलाध्यक्ष भाजपा सम्पत रावत, प्रदेश उपाध्यक्ष सहकारिता संघ मातवर सिंह रावत, अध्यक्ष दुग्ध संघ श्रीनगर हरेंद्र पाल, अध्यक्ष जिला सहकारी बैंक नरेन्द्र रावत, दीपक रावत, खुशाल रावत, नीरज नौटियाल, मनोज राणा आदि व स्थानीय लोग मौजूद थे।

Related Post