Latest News

21वें राज्य स्थापना दिवस की तैयारी को लेकर आज प्रभारी जिलाधिकारी ने अधिकारियों के साथ कार्यक्रम स्थल रामलीला मैदान पौड़ी का स्थलीय निरीक्षण किया।


जनपद मुख्यालय में 9 नवम्बर 2020 को 21वें राज्य स्थापना दिवस की तैयारी को लेकर आज प्रभारी जिलाधिकारी/मुख्य विकास अधिकारी आशीष भटगांई ने अपर जिलाधिकारी डा0 एस.के. बरनवाल सहित संबंधित अधिकारियों के साथ कार्यक्रम स्थल रामलीला मैदान पौड़ी का स्थलीय निरीक्षण किया।

रिपोर्ट  - à¤…ंजना भट्ट घिल्डियाल

पौड़ी/दिनांक 07 नवम्बर, 2020, जनपद मुख्यालय में 9 नवम्बर 2020 को 21वें राज्य स्थापना दिवस की तैयारी को लेकर आज प्रभारी जिलाधिकारी/मुख्य विकास अधिकारी आशीष भटगांई ने अपर जिलाधिकारी डा0 एस.के. बरनवाल सहित संबंधित अधिकारियों के साथ कार्यक्रम स्थल रामलीला मैदान पौड़ी का स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कार्यक्रम को सफलतापूर्वक संपादन एवं समुचित व्यवस्था को चाक चैबंद बनाये रखने हेतु संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया। उन्होने अधिकारियों को निर्देशित किया कि मिनट टू मिनट कार्यक्रम के अनुसार कार्यक्रम करवाना सुनिश्चित करें। दिनांक 07 नवम्बर से 11 नवम्बर 2020 तक साय 6ः00 बजे से 11ः00 बजे, समस्त सरकारी भवनों/इमारतों को प्रकाशमान करना किये जायेंगे। दिनांक 09 नवम्बर को 09ः55 बजे रामलीला मैदान में मा0 प्रभारी मंत्री श्री सुबोध उनियाल द्वारा ध्वजा रोहण किया जायेगा। तत्पश्चात 10ः10 बजे विभागीय स्टालों का निरीक्षण करेंगे। 10ः30 बजे विकास पुस्तिका का विमोचजन किया जायेगा। 10ः45 बजे सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन होगा। इसके बाद 11ः15 बजे विशिष्ट अतिथियों का (मा0 विधायक गण) का संबोधन होेगा। 11ः30 बजे स्मार्ट राशन कार्ड का वितरण किया जायेगा। तत्पश्चात 11ः45 बजे मुख्य अतिथि महोदय (प्रभारी मंत्री) का संबोधन होगा, तथा 12ः00 बजे धन्यवाद ज्ञापन कर समारोह का समापन होगा।

Related Post