Latest News

राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों प्रवेश के लिए लागू आरक्षण


अब निजी ITI को भी देना होगा 25 फीसद आरक्षण, एक लाख से अधिक युवाओं को फायदा

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

उत्तर प्रदेश राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों प्रवेश के लिए लागू आरक्षण निजी संस्थानों को भी देना होगा।ब्लॉक स्तर पर सरकारी की भांति 25 फीसद अलग से आरक्षण देने का प्रावधान सख्ती से लागू करने की तैयारी शुरू हो गई है।राज्य व्यावसायिक प्रशिक्षण परिषद निजी संस्थानों की मनमानी पर शिकंजा लगाने के पीछे मंशा कि युवा अपने घर के पास ही तकनीकी शिक्षा ग्रहण कर स्वरोजगार से जुड़ सकें।चार चरण की काउंसिलिंग पूरी होने के बाद निजी संस्थानों में सीधे प्रवेश प्रक्रिया शुरू होगी।नई तकनीक का ज्ञान गांव के हर युवा को मिल सके इसके लिए आइटीआइ प्रवेश की मेरिट सूची में ब्लॉक स्तर पर आरक्षण का प्रावधान किया गया है।हाईस्कूल में प्राप्त अंकों की मेरिट के आधार पर प्रवेश प्रक्रिया चल रही है।नई व्यवस्था से ग्रामीण युवाओं को प्रवेश का अधिक अवसर देने के लिए निजी संस्थानों में भी आरक्षण की व्यवस्था लागू करने होगी।मेरिट जिले, ब्लॉक और तहसील स्तर पर बनाई गई है।ब्लॉक स्तर पर 25 फीसद आरक्षण देना होगा। नई व्वस्था से प्रदेश में एक लाख से अधिक युवाओं को मिलेगा फायदा।

Related Post