Latest News

उत्तर प्रदेश में आने वाले दिनों में जिलों में बड़े पैमाने पर प्रशासनिक फेरबदल तय


आगामी पंचायत चुनाव के मद्देनजर आईएएस से लेकर पीसीएस अधिकारी तक के तबादले होंगे। एक दर्जन से अधिक जिलों के डीएम का भी इधर से उधर होना तय माना जा रहा है।

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

उत्तर प्रदेश में आने वाले दिनों में जिलों में बड़े पैमाने पर प्रशासनिक फेरबदल तय माना जा रहा है। आगामी पंचायत चुनाव के मद्देनजर आईएएस से लेकर पीसीएस अधिकारी तक के तबादले होंगे। एक दर्जन से अधिक जिलों के डीएम का भी इधर से उधर होना तय माना जा रहा है।पंचायत चुनाव फरवरी-मार्च 2021 में संभावित हैं।चुनाव के मद्देनजर 3 वर्ष या इससे अधिक समय से तैनात अफसरों को जिलों से हटाने की अनिवार्यता है।माना जा रहा है कि अहम जिम्मेदारी से जुड़े अफसरों को चुनाव के तत्काल पहले के बजाय कुछ महीने पहले तबादला करने पर विचार हो रहा है।इससे नए अफसरों को जिलों को समझने व स्थानीय जनप्रतिनिधियों से समन्वय बनाने में आसानी होगी। इस लिहाज से जनप्रतिनिधियों ने अपनी नापसंद वाले अफसरों की शिकायत व सहयोगी भूमिका वालों की पोस्टिंग कराने को लेकर प्रयास तेज कर दिए हैं।सत्ताधारी दल के जनप्रतिनिधियों व कई पदाधिकारियों के स्तर से भी सक्षम अधिकारियों व माननीयों के पास पैरवी की जा रही है।ऐसे में नजर इस बात पर है कि ये तबादले विधानसभा उपचुनाव नतीजे आने के बाद होने हैं या विधान परिषद के शिक्षक व स्नातक चुनाव नतीजे आने के बाद।प्रदेश के काफी जिले विधान परिषद चुनाव की आचार संहिता के दायरे में आ चुके हैं।

Related Post